बॉलीवुड एक्टर कमाल आर. खान ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रोड्यूसर से सवाल किया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ट्रेड अनालिस्ट तरन आदर्श की मानें तो फिल्म अब तक 248 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। इसी मुद्दे को लेकर केआरके ने प्रोड्यूसर्स को घेरा है।
केआरके ने ट्वीट कर फिल्म ने पूछा है कि कश्मीरी पंडितों पर बनी इस फिल्म से प्रोड्यूसर्स ने तो अच्छी-खासी कमाई कर ली है। लेकिन जिनपर ये फिल्म बनाई गई है, उन्हें क्या मिला है। केआरके ने लिखा,”तरन के अनुसार फिल्म कश्मीर फाइल्स ने 248 करोड़ की कमाई की है। बहुत बढ़िया बात है। प्रोड्यूसर्स अरबपति हो गए हैं। लेकिन कश्मीरी पंडितों को क्या मिला? कुछ भी नहीं।”
केआरके के इस ट्वीट से एक बार फिर ट्विटर पर कमेंट्स की बरसात होने लगी। मलय लखानी ने मजेदार जवाब देते हिए लिखा,”स्पाइडर मैन ने 1000 करोड़ कमाए। लेकिन मकड़ियों को इससे क्या मिला? वहीं बैटमैन के साथ हुआ। चमगादड़ को कुछ नहीं मिला। बहुत बहुत दु: खी।” जय दत्त नाम के यूजर ने लिखा,”ये फिल्म पैसे कमाने के इरादे से नहीं बल्कि कश्मीरी पंडित के असली दर्द और तोड़फोड़ में विश्वास करने वाले समुदाय का असली चेहरा दिखाने के लिए बनाई गई है !!”
जीशान अंसारी ने लिखा,” उन्होंने वादा किया था क्या लाभ कश्मीरी पंडितों को देने का? फिल्म कोई भी खुद के फायदे के लिए बनाता है। किसी को क्यों दे?” आई एम सीके ने लिखा,”जब मैरी कॉम बनी थी तो उसे क्या मिला और मिल्खा सिंह बनने पर उन्हें क्या मिला?”
अमरेंद्र कुमार ने लिखा,” केआरके अगर तुम्हें कुछ नहीं पता तो चुप रहा करो। इस फिल्म के बाद बिट्टा और अन्य दोषियों के खिलाफ पुरानी फाइलें खुल गई हैं और अब इतने सारे भारतीय खरीदने के लिए निवेश कर रहे हैं। सऊदी अरब और यूएई केवल कश्मीर में 70000 करोड़ का निवेश कर रहे हैं, इसलिए दो बार सोचें।”
तेजबाली ने लिखा, ”आपका नाम K=Khamosh,R= Rahaa,K= Karo है। अपने नाम के अनुरूप ही खामोश रहोगे तो लोग आपके ज्ञान की खिल्ली कम उड़ाएंगे। कमाल भाई में आपका बड़ा फैन हूं।
आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की कश्मीर फाइल्स रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। बेहद कम बजट में बनी इस फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कमाई कर ली है। फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं। फिल्म में दर्शक अनुपम खेर की एक्टिंग को काफी पसंद कर रहे हैं।
