बॉलीवुड एक्टर और सेल्फ क्लेम फिल्म क्रिटिक केआरके अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। दुनियाभर में विकराल रूप ले चुके कोरोना वायरस को लेकर केआरके ने ट्वीट कर एक बार फिर कुछ ऐसा लिखा जिसके बाद लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे। दरअसल केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा ‘मेरा घर 100 फीसदी कोरोना वायरस से फ्री है अगर आप इस वायरस से बचने की कोई सुरक्षित जगह ढूंढ रहे हैं तो मेरे घर पर आ कर रह सकते हैं’ उन्होंने अपने इस ट्वीट के साथ एक लग्जरी विला की फोटो डाली है। जिसे देख कर लोग रिट्वीट करते हुए अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

एक यूजर ने केआरके को ट्रोल करते हुए लिखा मेरा शक सही था ये बहुत बड़ा फेकू निकला। दरअसल केआरके ने जिस विला की फोटो शेयर करते हुए उसे अपना घर बताया है। यूजर ने भी उस विला की फोटो शेयर की है, इस फोटो में ये विला दुबई में दिखाया जा रहा है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि हम कोरोना वायरस से तो बच जाएंगे लेकिन उससे बड़े वायरस केआरके से कैसे बच पाएंगे। यूजर्स का केआरके को ट्रोल करना यहीं खत्म नहीं हुआ।

एक अन्य यूजर ने केआरके के इस ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए लिखा मैं तुम्हारे पास रुकने से बेहतर मरना पसंद करूंगा। बता दें ये पहला मौका नहीं है जब कमाल आर खान अपने ट्वीट के चलते फैंस के बीच ट्रोल हुए हैं। वो कई मौकों पर किए गए अपने ट्वीट्स की वजह से अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं। पिछले दिनों दिल्ली हिंसा को लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया था जिसके बाद यूजर्स के निशाने पर आ गए थे।

फिलहाल केआरके अपनी एक्टिंग से ज्यादा नई रिलीज हुई फिल्मों पर अपने दिए गए रिव्यू के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। इतना ही नहीं वो तीनों खान से लेकर बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स की फिल्मों की अपने रिव्यू के जरिए धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं।