सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने वाली है। इसकी एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म के 14,000 टिकट बिक चुके हैं। इसकी पहले दिन की कमाई को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 15 से 20 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। वहीं फिल्म एक्टर और क्रिटिक कमाल आर.खान उर्फी केआरके लगातार इस फिल्म को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। उनका कहना है कि मेहनत के पैसों से ये फिल्म क्यों देखी जाए।
केआरके ने सलमान खान और उनकी फिल्म पर निशाना साध रहे हैं। कुछ घंटों पहले उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था,”बुढ़ाऊ सठिया गया है। ये बोल रहा है कि आप लोग मेहनत करो, पैसे कमाओ और मेरी पिक्चर देखो। अरे बुढ़ऊ हम मेहनत के पैसों से तेरी फिल्म क्यों देखें? तू मूवी को Youtube पर रिलीज करके, जनता को फ्री दिखाकर ईदी दे दे। कितने सालों से पब्लिक को एक से बढ़कर एक घटिया फिल्म दिखाकर लूटा है तुमने।”
केआरके यहीं नहीं रुके, उन्होंने फिल्म के कलेक्शन को लेकर भी भविष्यवाणी की है। उन्होंने लिखा,”दो दिन की ए़डवांस बुकिंग देखने के बाद, मैं कह सकता हूं कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ पहले दिन 9-10 करोड़ का बिजनेस करेगी। और कुल मिलाकर 50 से 75 करोड़ का। जिसका मतलब है कि फिल्म डिकेड की बर्बाद फिल्म साबित होगी।”
केआरके के ट्वीट पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। पियूक्षी नाम की यूजर ने लिखा,”खुद कुछ कर नहीं सकते, बस दूसरों के बारे में लिखकर पैसे कमाना चाहते हो। देश छोड़कर जाने वाले थे न, फिर क्या मतलब देश में लोग मूवी देखें न देखें।” पायल ने लिखा,”हर वक्त इतना बुरा कैसे सोच लेते हो, इतनी नफरत करते हो।”
आपको बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश, भूमिका चावला, जगतपति बाबू, शहनाज गिल, पलक तिवारी, विनाली भटनाकर, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और जस्सी गिल हैं।
इससे पहले सलमान खान ‘पठान’ में कैमियो रोल में थे। इससे पहले साल 2017 में आई ‘टाइगर जिंदा है’ में नजर आए थे। ये फिल्म बड़े पर्दे पर खास कमाई नहीं कर पाई थी। इसके अलावा सलमान की ‘रेस 3’, ‘भारत’, ‘दबंग 3’, ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही थीं। आने वाले समय में सलमान KKBKKJ के बाद, सलमान टाइगर 3 में भी नजर आने वाले हैं।