‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में ताबड़तोड़ कमाई की थी। 5 दिसंबर को थिएटर में आने के बाद इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले ही दिन भारत में 180 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। आम दर्शकों से लेकर एक्टर, डायरेक्टर्स समेत लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं। फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने भी फिल्म और अल्लू अर्जुन दोनों की तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड एक्टर्स की चुटकी ली है।
केआरके ने X (ट्विटर) पर लिखा, “कहीं खुशी कहीं गम! आज अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2’ के ब्लॉकबस्टर होने पर धरती का सबसे खुश इंसान है। वहीं बॉलीवुड के लोगों के लिए आज की रात ‘कयामत की रात’ होने वाली है। ये पूरी रात पिएंगे और साउथ फिल्म इंडस्ट्री को गालियां देंगे। आमिर खान तो शायद एक हफ्ते तक सो ही न पाए।”
केआरके ने इसके अलावा अल्लू अर्जुन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, “एक्टर अल्लू अर्जुन ने मुझे अपनी एक्टिंग से हैरान कर दिया है। अगर मैं अल्लू को कहीं किसी इवेंट में देखता हूं तो मैं सपने में भी नहीं सोच सकता कि वह ऐसी एक्टिंग कर सकता है और अब फिल्म देखने के बाद बॉलीवुड अभिनेता खुद को अभिनेता कैसे कहेंगे? लेकिन मुझे अब भी विश्वास है कि रणबीर कपूर, अल्लू अर्जुन को टक्कर दे सकते हैं! बेशक कोई और नहीं।”
अन्य ट्वीट में केआरके ने लिखा, “मैं ‘पुष्पा 2’ से दक्षिण शैली की मसाला फिल्म की उम्मीद कर रहा था, लेकिन ऐसा नहीं है। यह आइकन स्टार के असाधारण मेगा शानदार अभिनय के साथ इंटरवल तक एक शानदार फिल्म है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि निर्देशक #सुकुमार ने क्या बनाया है। निर्देशक और अभिनेता दोनों को सलाम।”
अल्लू अर्जुन का क्रेज आम जनता के बीच इतना है कि हर सिनेमाघर हाउसफुल हैं। हैदराबाद में प्रीमियर के दौरान अल्लू अर्जुन को देखने के लिए इतनी भीड़ इकट्ठा हो गई कि भगदड़ मच गई और इसमें एक महिला की मौत हो गई। इसके बाद एक्टर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…