कमाल आर खान लाइमलाइट में बने रहने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। कभी अपने विवादित बयानों को लेकर तो कभी ट्वीट को लेकर केआरके (Kamal R Khan) ट्रोल्स के निशाने पर आ जाते हैं। वह आए दिन किसी न किसी बॉलीवुड (Bollywood) सेलिब्रिटी पर निशाना साधते दिखाई देते हैं।
कमाल आर खान (Kamal R Khan) एक सेल्फ क्रिटिक हैं और वह ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों के रिलीज होने से पहले ही उसे हिट या फ्लॉप का तमगा दे देते हैं। इतना ही नहीं वह सामाजिक से लेकर राजनीतिक हर मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अब हाल ही में केआरके ने गल्फ-चाइना के रिश्ते को लेकर ट्वीट किया है।
केआरके ने किया ट्वीट
कमाल आर खान (Kamal R Khan) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘गल्फ और चीन की दोस्ती भारत के लिए बहुत बुरी चीज है। क्योंकि लाखों भारतीय गल्फ देशों में काम कर रहे हैं। अगले कुछ वर्षों में उन सभी को चीनी श्रमिकों द्वारा प्रतिस्थापित किया जा सकता है।’
इसी के साथ केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सऊदी अरब के शासक जानते थे कि अमेरिका सऊदी के साथ वही करेगा जो इराक,लीबिया कुवैत और सीरिया के साथ किया! इसलिए सऊदी ने चीन से हाथ मिलाया। यानी प्रिंस सलमान अमरिका वालों से कहीं गुना ज्यादा चालाक हैं। सलमान ने अपनी पढ़ाई अमेरिका में ही की।’
कमाल खान के ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। राजीव नाम के यूजर ने लिखा कि सर आपका ये रिव्यू गलत होगा। सऊदी जानता है चीन में मुसलमानों के साथ क्या हो रहा है… कभी कभी अपना देश पे भी थोड़ा विश्वास रखो। चंदन नाम के यूजर ने लिखा कि भाई तुम अपने काम पर ध्यान दो। ये बताओ कि अगली मूवी कब आ रही है मैं थिएटर मे देखूंगा। संतोष नाम के यूजर ने लिखा कि भाई फिल्म तक तो ठीक था लेकिन अभी यहां ज्यादा हो रहा है।
बता दें कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) इन दिनों सऊदी अरब (Saudi Arabia) के दौरे पर हैं। ऐसे में चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग की इस गल्फ देश में हो रहे यात्रा के और भी मायने हैं। इस यात्रा के दौरान शी जिनपिंग के चीन-अरब देश शिखर सम्मेलन और गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल का कार्यक्रम रखा गया।