साउथ एक्ट्रेस और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों लगातार फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। वो बैक टू बैक बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्में कर रही हैं। उन्होंने साउथ की कई हिट फिल्मों में काम किया है। उनमें से एक पुष्पा भी है। इस साल रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म गुड बाय से बॉलीवुड में कदम रखा।
हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। रश्मिका इससे पहले सीता रामम फिल्म में नजर आई थीं। वह रश्मिका जल्द ही अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के साथ फिल्म मिशन मजनू में नजर आ आने वाली है। इन सबके बीच कमाल आर. खान (Kamal R. Khan) ने रश्मिका मंदाना पर तंज कसते हुए उन्हें भोजपुरी फिल्में करने की सलाह दी है।
केआरके ने किया ट्वीट
कमाल आर. खान ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रश्मिका मंदाना को टैग करते हुए लिखा कि ‘एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपने लुक्स के हिसाब से साउथ की फिल्मों और भोजपुरी फिल्मों के लिए अच्छी हैं लेकिन हिंदी फिल्मों के लिए गलत चॉइस हैं। हिंदी दर्शक उन्हें मुख्य नायिका के रूप में स्वीकार नहीं कर सकते, जो पहले से ही ऐश्वर्या, माधुरी और करीना जैसी अभिनेत्रियों को देख चुके हैं।’ सोशल मीडिया पर केआरके के यह ट्वीट वायरल हो रहा है। उनके और रश्मिका मंदाना के फैंस ट्वीट पर कमेंट कर रहे हैं।
कमाल खान के ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रौनक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘लोग तुम्हें बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में तो क्या, भोजपुरी फिल्मों में भी काम नहीं देंगे’ रश्मि नाम की यूजर ने लिखा कि ‘मुझे यकीन होता है कि भला रश्मिका को कैसे कोई हेट कर सकता है।’
रश्मिका की अपकमिंग फिल्में
वहीं रश्मिका के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वह रणबीर कपूर के साथ एनिमल और विजय के साथ वारिसु में काम कर रही हैं। इसके अलावा वह जल्द ही थलपति विजय की फिल्म वारिसू में नजर आएंगी। फिल्म का ऑडियो लॉन्च 1 जनवरी 2023 को नए साल के मौके पर सन टीवी पर ऑन एयर किया जाएगा। इसी के साथ वह अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 में नजर आएंगी।