एक्टर कमाल आर.खान आए दिन किसी न किसी मुद्दे या व्यक्ति को लेकर ट्वीट करते रहते हैं। ट्विटर पर केआरके काफी एक्टिव रहते हैं और किसी राजनेता या अभिनेता पर टिप्पणी करते हैं। हाल ही में उन्होंने कैटरीना कैफ और श्रद्धा कपूर का जिक्र करते हुए अनुष्का शर्मा पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि कि अनुष्का गुडलुकिंग नहीं थीं, इसलिए उन्होंने अपने चेहरे और होठों की सर्जरी करानी पड़ी।

केआरके ने ट्विटर पर लिखा,”मैं समझता हूं कि अनुष्का शर्मा गुडलुकिंग लड़की नहीं हैं, तो उन्होंने अपने चेहरे और होठों की सर्जरी कराई थी। लेकिन कैटरीना, वाणी कपूर और श्रद्धा कपूर जैसी खूबसूरत लड़कियों को सर्जरी की क्या जरूरत पड़ी। ये गलत है।” केआरके के ट्वीट पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी है।

इकाजी नाम के यूजर ने लिखा,”शायद ही ऐसा हुआ हो कि सर्जरी के बाद कोई सेलेब्रिटी अच्छी दिखी हो। मुझे नहीं पता, अगर किसी ने ऐसा देखा होगा। कुछ अपनी सर्जरी के बाद आयशा टाकिया जैसी डरावनी दिखती हैं।” एम नाम के यूजर ने लिखा,”कटरीना कैफ वास्तव में बहुत खूबसूरत थीं। फिर भी उन्होंने अपने लिप्स और गालों में फिलर्स कराए। भगवान जानें ऐसा क्यों किया?”

क्यों कसा ऐसा तंज?
दरअसल ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का गाना ‘शो मी द ठुमका’ आ चुका है। जिसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा का मजेदार डांस देखने को मिल रहा है। इस गाने का वीडियो शेयर करते हुए केआरके ने सवाल किया था।

उन्होंने कैप्शन में लिखा था,”Tu Jhoothi Main Makkaar का यह सुपरहिट गाना ‘शो मी द ठुमका’ इस बात का प्रमाण है कि आज रणबीर कपूर बॉलीवुड में सबसे अच्छे डांसर हैं। लेकिन श्रद्धा कपूर को लिप्स में बोटॉक्स लगवाने की क्या जरूरत थी?”

हालांकि केआरके के ट्वीट पर तमाम लोगों ने उन्हें सही करते हुए कहा कि श्रद्धा ने कोई सर्जरी नहीं कराई है। हालांकि कैटरीना कैफ और अनुष्का की सर्जरी किसी से छिपी नहीं है। इसके लिए उन्होंने काफी ट्रोल भी किया गया था।