बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म का दर्शकों के बीच अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है। पहले दिन भले ही फिल्म की शुरुआत अच्छी न रही हो, लेकिन ईद और रविवार की छुट्टी का फिल्म को पूरा फायदा मिला।

तो वहीं फिल्म को चौथे दिन ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का कलेक्श उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रहा है। इसी को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान ने सलमान खान पर निशाना साधा है। उन्होंने फिल्म के कलेक्शन को लेकर दबंग खान का जमकर मजाक उड़ाया है।

केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा

कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बुढ़ऊ ने पठान के एंड में बॉलीवुड के सभी एक्टर्स का मजाक बनाया था, की कोई हिट फिल्म नहीं दे पाएगा, सिवाए उसके। अरे बुढ़ऊ भय्या आप खुद ही अब जिंदगी में कोई हिट फिल्म नहीं दे पाओगे। हम जिसके पीछे लग जाते हैं उसकी लाइफ बना देते हैं। आपकी भी बना दी।’

बता दें कि यह पहली बार नहीं हैं जब केआरके ने सलमान खान को बुढ़ऊ कहकर उनका मजाक उड़ाया हो। इससे पहले भी केआरके ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘बुढ़ाऊ पागल हो गए हैं! ये बोल रहे है कि आप लोग मेहनत करो, पैसे कमाओ और मेरी पिक्चर देखो! अरे बुढ़ऊ हम मेहनत के पैसों से तुम्हारी फिल्म क्यों देखे? तुम मूवी को यूट्यूब पर रिलीज करके, जनता को फ्री दिखाकर ईदी दे दो! कितने सालों से पब्लिक को एक से बढ़कर एक घटिया फिल्म दिखाकर लूटा है तुमने!’

फिल्म का कलेक्शन

सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 13 करोड़ का कलेक्शन किया था। लेकिन 22 अप्रैल यानी ईद को फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और 25 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन सलमान खान की फिल्म में उछाल देखने को मिला और तीसरे दिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 25-27 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

वहीं फिल्म ने चौथे दिन का कलेक्शन 9-11 करोड़ के बीच गया है। इसी के साथ फिल्म का कुल आंकड़ा 77-79 करोड़ के बीच पहुंच गया है। बता दें, फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दो दिनों में 41.56 करोड़ कमाए। फिल्म में सलमान खान के अलावा फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयाल, जस्सी गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, जगपति बाबू, वेंकटेश, विजेंदर सिंह जैसे कलाकार नजर आए हैं।