बॉलीवुड में फिल्म देशद्रोही से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद सेल्फ क्लेम क्रिटिक बनने वाले एक्टर कमार आर खान जिन्हें लोग केआरके के नाम से जानते हैं। केआरके अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। कभी वो तीनों खान पर तंज कसते हुए नजर आते हैं तो कभी किसी की फिल्म की अपने रिव्यू के जरिए धज्जियां उड़ाते दिखते हैं। हाल ही में केआरके का एक ट्वीट एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल केआरके ने कुछ वक्त पहले एक ट्वीट किया था। अपने इस ट्वीट के जरिए उन्होंने देश के न्यूज चैनलों पर निशाना साधते तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया था।
If I will become PM of India for one hour also, then I promise to put all these corrupt, Bikaaoo, Drama, Joker, #Deshdrohi news channel anchors in the jail for lifetime. #AaaThoo on your face!
— KRK (@kamaalrkhan) April 1, 2020
केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, अगर मैं इस देश का प्रधानमंत्री एक घंटे के लिए भी कभी बना तो मैं इन ड्रामेबाज जोकर न्यूज चैनल के एंकर्स को हमेशा के लिए जेल में डाल दूंगा इनके चेहरे पर थूकने का मन करता है। केआरे के इस ट्वीट के बाद वो लोगों के निशाने पर आ गए जहां यूजर्स उनसे पूछते दिख रहे हैं कि आखिर तुम्हें देश का प्रधानमंत्री क्यों बनाया जाए। तो वहीं एक अन्य यूजर ने पूछा आप बस हवा बाजी करते हैं ट्विटर पर और कुछ करते रियल लाइफ में तो दिखाई नहीं देते हैं।
केआरके अक्सर ही अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट्स के जरिए अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं। कुछ समय पहले महामारी कोरोनावायरस को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने एक आलीशान बंगले का फोटो डालते हुए लिखा था, जिसे कोरोना वायरस से डर है वो मेरे घर आ जाओ मेरा घर कोरोना से एक दम सुरक्षिय है। जिसके बाद यूजर्स ने उस बंगले की फोटो सहित रीट्वीट करते हुए लिखा था कि ये तो दुबई का बंगला है फेकने की भी कोई सीमा होती है।
वहीं केआरके कई मामलों पर सरकार पर भी तंज कसते नजर आते हैं। सीएए और एनआरसी के मामले पर भी केआरके ने सरकार पर निशाना साधते हुए इसके विरोध में कई ट्वीट्स किए थे। बता दें फिलहाल केआरके एक्टिंग को छोड़कर अपने फिल्म रिव्यू करने के करियर पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। वो शुक्रवार को रिलीज होने वाली नई फिल्मों को पहले देखते हैं फिर अपने यूट्यूब चैनल के जरिए उनकी धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं।