ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 12 जुलाई को उत्तर प्रदेश सरकार ने जुबैर के खिलाफ दर्ज 6 मामलों की जांच के लिए SIT का गठन किया है। इसके अलावा उनकी अंतरिम जमानत को अगली सुनवाई तक जारी रखा गया है, ये सुनवाई 7 सिंतबर को होगी। जुबैर की गिरफ्तारी को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान ने भी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि मोहम्मद जुबै को एक साथ सभी मामलों में जमानत दी जानी चाहिए थी।
केआरके ने लिखा,”अगर सुप्रीम कोर्ट चाहता तो मोहम्मद जुबैर को सभी मामलों में एक साथ जमानत दे सकता था। लेकिन नहीं दी। ये इस बात का सबूत है कि अगर सरकार किसी को जेल में रखना चाहती है तो न्यायपालिका भी बचा नहीं सकती। जुबैर पर दर्ज सभी मामले उनके ट्वीट पर ही आधारित हैं।”
केआरके ने जुबैर का बचाव किया तो तमाम यूजर्स ने उनकी खिंचाई की है। विक्रम सूद ने लिखा,” आपने वो सेक्शन देखे जो जुबैर पर लगे हैं? वो आपका क्या लगता है बताएं? क्योंकि उसका कोई इतिहास देश में नहीं मिल रहा है।”
शान नाम के यूजर ने लिखा,”अच्छा, अब तुम फिल्म रिव्यू के साथ-साथ कानून पर भी टिप्पणी करोगे? बिना गूगल करे LL.B का फुल फॉर्म तो बता नहीं पाएगा और चला सुप्रीम कोर्ट के जज के फैसले पर बिन मांगी राय देने। लिमिट में रह ले भाई, वरना सुप्रीम कोर्ट के जज ने सुन लिया तो बुलवा लेगा अपने पास, समझा..?”
अंकित जांगरा ने लिखा,”सर जी अगर आप किसी कानून का उल्लंघन करोगे तो कोर्ट आपकी आरती उतारेगा क्या?” राज कुमार राणा भारतीय ने लिखा,”ये देखो ये कभी किसी मामले में नहीं बोला। जो महाराष्ट्र में हुआ। लेकिन यहां बोल रहा है, सिर्फ एक धर्म विशेष के लिए बोल रहा है।”
आपको बता दें कि पुलिस की हिरासत में बंद ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को जुबैर के खिलाफ दर्ज छह मामलों की जांच के लिए दो सदस्यीय विशेष जांच दल गठित किया है। जो इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार करेगा।