कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच चल रहा 5 साल पुराना कानूनी विवाद खत्म हो चुका है। 28 फरवरी को खुद कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जावेद अख्तर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी फैंस को दी। मगर ऐसे में फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने इस बात को लेकर अब कंगना पर तंज कसा है। ये मामला शुरू हुआ था जब कंगना ने आरोप लगाया था कि जावेद अख्तर ने उनसे ऋतिक रोशन से माफी मांगने को कहा है। अब केआरके ने लिखा कि जब दोनों में सुलह हो गई है तो अब कंगना, ऋतिक रोशन से माफी मांग लेंगी।
केआरके ने X (ट्विटर) पर लिखा, “आखिरकार कंगना को समझ आ गया कि उन्हें बॉलीवुड के लोगों के साथ दोस्त बन जाना चाहिए, अगर वो सरवाइव करना चाहती हैं। पहले तो उन्होंने दीपिका की दोस्त बनने की कोशिश की और अपना कैफे खोलने के लिए कहा, लेकिन दीपिका ने इग्नोर किया। अब ये जावेद अख्तर की दोस्त बन गईं, जिन्हें ये लंबे समय से गालियां दे रही थीं। जावेद ने कहा- कंगना मेरे पास आई और अपनी सारी गलतियों के लिए माफी मांगी। तो मुझे लगता है कि अब ये ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर से भी माफी मांगेगी।”
दरअसल कंगना ने सोशल मीडिया पर अख्तर के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते लिखा, “आज, जावेद जी और मैंने मध्यस्थता के माध्यम से हमारे कानूनी मामले (मानहानि मामले) को सुलझा लिया है। मध्यस्थता में, जावेद जी बहुत दयालु रहे हैं। वो मेरे निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म के लिए गाने लिखने के लिए भी सहमत हो गए।”
क्या है मामला?
2020 में कंगना का एक इंटरव्यू में साल 2016 में हुई जावेद अख्तर के साथ अपनी मुलाकात को याद किया। दरअसल साल 2016 में ही कंगना और ऋतिक रोशन का ब्रेकअप हुआ था, जिसे लेकर दोनों के बीच काफी विवाद भी हुआ था। जावेद, जो रोशन परिवार के करीबी हैं, कथित तौर पर उन्होंने कंगना से कहा था कि वो ऋतिक रोशन से माफी मांगे। इसके बाद जावेद अख्तर ने कंगना पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कर दिया और कंगना ने भी उनके खिलाफ केस दर्ज किया। तभी से ये मामला चला आ रहा था, जो आखिरकार खत्म हो गया है।
ऋतिक रोशन के साथ ब्रेकअप के बाद कंगना ने उन पर कई आरोप लगाए थे। कंगना ने कहा था कि ऋतिक ने उन्हें धोखा दिया है, दोनों का ब्रेकअप काफी अगली था। इसके अलावा रणबीर कपूर को कंगना ने सीरियल स्कर्ट चेजर कहा था। कंगना ने साल 2020 में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “रणबीर कपूर एक सीरियल स्कर्ट चेज़र है, लेकिन कोई भी उसे बलात्कारी कहने की हिम्मत नहीं करता। दीपिका एक स्व-घोषित मानसिक बीमारियों की मरीज हैं, लेकिन कोई भी उन्हें पागल या चुड़ैल नहीं कहता।” इन्हीं सब को लेकर केआरके ने कहा है कि जब जावेद अख्तर के साथ कंगना का विवाद खत्म हो सकता है तो इनके साथ भी।
