बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान ने एक बार फिर बॉलीवुड को लेकर बड़ी बात कही है। बॉलीवुड और बॉलीवुड एक्टर्स पर तीखी टिप्पणी करते हुए केआरके ने कहा कि अगर बॉलीवुड को बचाना है तो फिल्में कॉपी करना छोड़ दें। उनके ट्वीट पर लोगों ने जमकर कमेंट्स किए हैं।
केआरके ने लिखा,”बॉलीवुड साल 2022 के अंत तक नहीं बचेगा। लेकिन बॉलीवुड के लोगों के पास 2023 के बाद तक का समय है। तो मेरी बॉलीवुड के लोगों से विनती है कि फिल्मों को कॉपी करना बंद करें। अगर अपने बॉलीवुड को बचाना चाहते हो तो कृप्या असली कहानियों पर काम करो। अपना घर बचाना आपकी ड्यूटी है।” केआरके के ट्वीट पर यूजर्स उन्हें उनकी फिल्म देशद्रोही भी याद दिला रहे हैं। लोग देशद्रोही के कुछ सीन के चंक पोस्ट कर केआरके के मजे ले रहे हैं।
स्वपनिल नाम के यूजर ने केआरके का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”नेचुरल एक्टर।” सरोज नाम की यूजर ने लिखा,”उनका नाम भी लिखो जो रीमेक बनाते हैं। एक दो को छोड़कर सभी रीमेक बनाते हैं।”
आखिरी पास्ता नाम के यूजर ने लिखा,”देशद्रोही 2 ब्लॉकबस्टर होने वाली है। इस फिल्म से बॉलीवुड फिर से उदय होगा।” निक्की राजपूत ने लिखा,”केवल देशद्रोही की सीरीज ही बॉलीवुड को बचा सकती है।” पीटर ग्रिफिन ने लिखा,”देशद्रोही लाओ, बॉलीवुड बचाओ।”
स्वाथि सुंदरम अइय्यर ने लिखा,” अगर ये लोग साउथ और हॉलीवुड की फिल्मों को कॉपी करना छोड़ दें तो बॉलीवुड बच सकता है। साथ ही अगर वे भाई-भतीजावाद को रोकदें, अनावश्यक विवाद और अच्छा व्यवहार करने लगे तो बॉलीवुड बच सकता है। नए लोगों को प्रताड़ित करना बंद करदें, लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
बता दें कि केआरके एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म क्रिटिक हैं, जो हर फिल्म पर अपने रिव्यू देते हैं। इतना ही नहीं केआरके किसी मुद्दे चाहे वो राजनीतिक हो या बॉलीवुड से जुड़ा, सबपर अपनी राय रखते हैं। एक्टर को अपने बयानों और ट्वीट के लिए ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन बावजूद इसके वो खुलकर अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटते।
केआरके ने रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार का ट्रेलर देखकर ही उसे डिजास्टर बताया है। केआरके का कहना है कि रिलीज होने से पहले ही ये फिल्म बेकार है। इसके साथ उन्होंने फिल्म का रिव्यू भी ट्विटर पर पोस्ट किया है।