60 वर्षीय एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 25 मई को असम की रहने वाली रूपाली बरुआ से दूसरी शादी रचाई है। उनकी पहली पत्नी एक्ट्रेस राजोशी विद्यार्थी हैं। आशीष का इस उम्र में दूसरी शादी करना नेटिजन्स को हजम नहीं हो रहा है। उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है। एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने भी एक्टर पर जमकर कटाक्ष किए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने एक्टर को धर्म बदलने तक की सलाह दे डाली है।

पहले एक ट्वीट में केआरके ने उन्हें बधाई देते हुए ट्रोल किया था। केआरके ने आशीष विद्यार्थी और रूपाली की शादी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था,”60 साल के एक्टर आशीष विद्यार्थी को बधाई हो, जिन्होंने दूसरी बार शादी की है। कुछ तो शर्म कर लेते भाई साहब।”

अब दी ना बदलने की सलाह

हाल ही में केआरके ने ट्विटर पर एक अन्य ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि पहली पत्नी के जिंदा होते हुए आशीष को दूसरी शादी करने का हक नहीं है। केआरके ने लिखा,”हिंदू मैरिज एक्ट के मुताबिक आशीष विद्यार्थी दोबारा शादी नहीं कर सकते, जब तक उनकी पहली पत्नी जिंदा है। तो उन्होंने दोबारा शादी करने से पहले धर्मेंद्र जी और महेश भट्ट की तरह धर्म बदला होगा। तो क्या कोई मुझे बता सकता है उनका नया नाम क्या है?”

केआरके का ये ट्वीट यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्हें जमकर लताड़ लगाई। विवेक नाम के यूजर ने लिखा,”आशीष विद्यार्थी ने पहली पत्नी से तलाक ले लिया था और उनका 23 साल का बेटा है।” अन्य यूजर ने लिखा,”तलाक का नाम सुना है? कब का हो चुका है उनका।” रुद्र ने लिखा,”दूसरो के फटे में टांग डालने से पहले अपने आप को देख लेना चाहिए की खुद मैं कैसा हूं?”

गौरतलब है कि आशीष विद्यार्थी ने 25 मई को रूपाली के साथ कोर्ट मैरिज की है। ये शादी कुछ खास दोस्त और परिवार के लोगों के बीच हुई। उनकी दूसरी पत्नी रुपाली असम की रहने वाली हैं और पेशे से फैशन और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हैं। वह अपना फैशन स्टोर चलाती हैं।