फिल्म ‘रौद्रम रणम रुधिरम’ यानी ‘आरआरआर’ आखिरकार सिनेमाघरों तक आ पहुंची है। फिल्म शुक्रवार यानी आज रिलीज हो चुकी है। आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म के शुरुआती रिव्यूज आ चुके हैं, फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है।

किसी भी क्रिटिक ने इस फिल्म को थ्री स्टार से कम नहीं दिए हैं। लेकिन कमाल आर.खान ने फिल्म को वाहियात बताया है। इतना ही नहीं उनका कहना है कि इस फिल्म के डायरेक्टर यानी राज मौली को ऐसी फिल्म बनाने के लिए कम से कम 6 महीने की सजा होनी चाहिए।

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर और क्रिटिक कमाल आर.खान ने इस फिल्म पर अपने रिव्यूज दे दिए हैं। पहले उन्होंने ट्वीट किया कि जिस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था वो देख रहा हूं। इंटरवल में रिव्यू करूंगा। फिर क्या था फिल्म का इंटरवल आते ही केआरके के ट्वीट पर ट्वीट आने शुरू हो गए।

केआरके ने लिखा, ”सर एस. एस. राजमौली आपने मेरी सारी समझ मार दी है।मेरा सारा ज्ञान आज जीरो हो गया है। कैसे कर लेते हो सर? मजा ही आ गया सर। हर निर्देशक अपना आग बनाता है और #RRR आपकी आग है।

इसके अलावा केआरके ने लिखा, ”फिल्म आरआर इतनी बकवास फिल्म है, जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहले कभी नहीं बनी। यह फिल्म इंसान को जिंदा-मुर्दा बनाने के लिए उसके दिमाग की कोशिकाओं को नष्ट कर देती है। ये भारत में बनी अब तक की सबसे खराब फिल्म है। ठग्स ऑफ हिंदुस्तान इस बकवास की तुलना में मुगल ए आजम है। मेरी तरफ से 0।”

उन्होंने लिखा, ”मैं इसे गलती नहीं कह सकता लेकिन मैं इसे सबसे बड़ा अपराध कहूंगा। 600 करोड़ के बजट वाली इस बकवास फिल्म #RRR को बनाने के लिए निर्देशक #राजामौली को कम से कम 6 महीने की जेल होनी चाहिए।”

एनके ने लिखा, ”रो मत….आप फ्री में मूवी देखना चाहते थे ना। मैं आपके टिकट के लिए 500 का भुगतान करूंगा। खुश रहो। नकारात्मकता फैलाते रहो … अगर संभव हो तो कृपया एक छोटी सी फिल्म निर्देशित करें। वरना हर कोई आपको जीवनभर के लिए जेल में डाल देंगे।” अभिजीत बुलबुले ने लिखा, पैसे नहीं मिले क्या? भाई सही रिव्यू दिया करो। राधे श्याम का रिव्यू इतना अच्छा दिया कि अब तक पेट में दर्द है।”