बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 8 मार्च को होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर नजर आ रही हैं। वहीं ये फिल्म अपने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई भी कर रही है।

मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर दोपहर करीब 3 बजे तक नेशनल चेन में बॉक्स ऑफिस पर 5.4 करोड़ की कमाई कर ली है। जिसमें से पीवीआर के 2.58 करोड़, आईनॉक्स के 1.80 करोड़ और सिनेपॉलिस के 1.02 करोड़ शामिल हैं।

वहीं ये आंकड़े सिर्फ नेशनल चेन के हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर केआरके ने ट्वीट करते हुए फिल्म का क्लाइमेंक्स रिवील कर दिया है। उनको लव रंजन की फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई है।

केआरके ने किया ट्वीट

कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘लव रंजन ने इस फिल्म में वही क्लाइमैक्स दिखाया है जो पिछली 10 फिल्मों में देख चुके हैं। श्रद्धा कपूर फ्लाइट में बैठने के लिए जा रही होती हैं। तभी रणबीर कपूर उन्हें रोकने के लिए एयरपोर्ट पहुंच जाते हैं। इसका मतलब ये हैं कि लव रंजन पास खुदका कोई क्लाइमैक्स तक नहीं था। ये साल 2023 की सबसे खराब फिल्म है।’

पहली बार साथ दिखे रणबीर-श्रद्धा

बता दें कि इस फिल्म में रणबीर और श्रद्धा पहली बार साथ में नजर आ रहे हैं। फिल्म में बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर बोनी कपूर भी नजर आए हैं। दोनों फिल्म में रोमांटिक अंदाज में नजर आए हैं और दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिली है।

उन्होंने रणबीर के पिता का किरदार निभाया है। इसके अलावा फिल्म में डिंपल कपाड़िया और आयशा रजा मिश्रा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इनके अलावा स्टैंड अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी भी फिल्म का हिस्सा हैं। बता दें कि रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने इस फिल्म को बिना स्क्रिप्ट के शूट किया था।