Asad Ahmed Encounter: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहम का यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया है। उमेश कांड हत्याकांड में असद मोस्ट वॉन्टेड था और मर्डर के बाद से ही फरार था। अब झांसी में असद का एनकाउंटर हो गया है। एनकाउंटर के बाद से कई तरह के रिएक्शन सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। कंगना रनौत ने भी योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी और अब एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके ने भी इस मामले में अपनी राय रखी है।
कमाल आर खान ने ट्विटर पर लिखा है, ”अतीक और उसके बेटे का अंजाम वही हुआ जो हर क्रिमिनल का होता है! जैसी करनी वैसी भरनी! अच्छा हुआ! लेकिन क़ानून की मर्यादा सबको रखनी चाहिये! क्योंकि ये हिंदुस्तान है अफगानिस्तान नहीं!”
केआरके ने अंजाम को तो सही बताया है लेकिन जिस तरह से एनकाउंटर किया गया है उससे उन्हें आपत्ति है, क्योंकि उनका मानना है कि ये हिंदुस्तान है यहां अफगानिस्तान जैसा कानून नहीं होना चाहिए।
असद अहमद के शौक
असद अहमद को आइफोन और महंगी घड़ियों का शौक था। वो आइफोन का हर नया मॉडल खरीदा करता था। इतना ही नहीं असद को कार चलाना और घुड़सवारी करना भी पसंद था। उसके पिता अतीक अहमद ने कई घोड़े पाल रखे हैं।
झांसी में हुआ असद का एनकाउंटर
पुलिस ने बताया है कि उमेश पाल के हत्याकांड की पूरी साजिश असद अहमद की ही थी। उसी ने हथियार और शूटर अरेंज किए थे। सिर्फ इतना ही नहीं उमेश पाल मर्डर केस के सीसीटीवी फुटेज में भी असद, उमेश पर गोली चलाता दिख रहा था। तभी से पुलिस असद की तलाश कर रही थी। ये तलाश झांसी में पूरी हुई जहां उसका एनकाउंटर किया गया।
अतीक अहमद जेल में है और जबसे उसे बेटे के एनकाउंटर के बारे में पता चला वो रो रहा है।