बॉलीवुड एक्टर और सेल्फ क्लेम फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान जिन्हें (KRK) के नाम से भी जाना जाता है। अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। हाल ही में केआरके ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दिल्ली हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। केआरके ने दिल्ली में हो रही हिंसा को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा-‘ दिल्ली के कई वीडियो देखने के बाद मैं कह सकता हूँ कि भारत, सोमालिया से भी बदतर हो गया है! भारत एक आम देश बन गया है। इंसान को इंसान कैसे जला सकता है? एक इंसान दूसरे इंसान को मौत तक कैसे मार सकता है? एक इंसान इंसान को टुकड़ों में कैसे काट सकता है? धन्यवाद भगवान मेरे बच्चे यहां नहीं रहते हैं।’
After watching many videos of #DelhiRiots I can say that India has become worst than #Somalia! India has become a mango country. How can a human burn a human? How can a human beat a human till death? How can a human cut a human into pieces? Thanks GOD my children don’t live here.
— KRK (@kamaalrkhan) February 29, 2020
ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले एक्टर से फिल्म क्रिटिक बने केआरे के इस ट्वीट के बाद लोग इस पर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। केआरके यहीं नहीं रुके उन्होंने एक अन्य ट्वीट करके दिल्ली हिंसा मामले में खान तिकड़ी यानी सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान को भी घसीट लिया। कमाल आर खान ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- ‘बहुत सारे लोग मुझे दिल्ली हिंसा के बारे में बोलने के लिए कह रहे हैं। लेकिन जब सलमान, शाहरुख, आमिर जैसे सितारे कुछ नहीं बोल रहे तो मुझे क्यूं बोलना चाहिए’
Many people are asking me that why I am not saying anything about #DelhiRiots! If #Salmankhan #SRK #Aamir can’t say anything then why should I? Salman Toh #BeingHuman Bhi Chalata hai, then why can’t he say anything? Everyone is selfish and living his life for himself only! #Truth
— KRK (@kamaalrkhan) March 1, 2020
इस ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए केआरके ने बॉलीवुड के भाईजान पर निशाना साधते हुए कहा-‘ सलमान तो बींग ह्यूमैन चैरिटिबल ट्रस्ट भी चलाता है फिर वो क्यों इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहा है, यहां सब मतलबी हैं और सबको अपनी लाइफ से मतलब है।’ उनके इस ट्वीट पर तीनों खान में से कोई भी प्रतिक्रिया देता है या नहीं ये तो वक्त बताएगा। लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब कमाल आर खान अपने इस तरह के बयानों के साथ सामने आए हैं।
बॉलीवुड का ये एक्टर अपने इसी अंदाज के लिए जाना जाता है। इससे पहले भी वो देश के बिगड़े माहौल के खिलाफ बेखौफ हो कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी बात कहते रहे हैं। केआरके को ना सिर्फ देश से जुड़े मुद्दों को लेकर बोलते हुए देखा गया है, बल्कि फिल्मों का रिव्यू करने के दौरान वो बड़े-बड़े डायरेक्टर्स की फिल्मों की धज्जियां उड़ाते भी दिखाई देते हैं।