बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए मशहूर हैं। वह फिल्मों से लेकर तमाम समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखती नजर आती हैं। कंगना का ये अंदाज कईयों को चुभता है तो वहीं दूसरी तरफ तमाम लोग इसे खूब पसंद भी करते हैं।
ताजा मामला बॉलीवुड अभिनेता केआरके (कमाल राशिद खान) के ट्वीट से जुड़ा है जो उन्होंने कंगना रनौत को लेकर किया था। केआरके ने लिखा, ‘कंगना रनौत से बॉलीवुड के लोग कितना डरे हुए हैं? कंगना ने बॉलीवुड के लोगों को कैसे भीगी बिल्ली बना दिया है? इसको कहते हैं, घर में घुसकर नंगा करना…।’
केआरके ने कंगना को लेकर एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘मुझे कंगना दीदी पर प्यार आता है जब वो बॉलीवुड के लोगों की रेल बनाती हैं। लेकिन मुझे उनसे तब नफरत होती है जब सिर्फ कुछ राजनेताओं को खुश करने के लिए मुसलमानों को बुरा कहती हैं।’
कंगना को लेकर किये केआरके के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स की भी टिप्पणी आने लगी। राकेश कुमार नाम के यूजर ने लिखा, ‘सर, कंगना व्यक्तिगत तौर पर मुसलमानों से नफरत नहीं करती हैं बल्कि बीजेपी ऐसा करने के लिए मजबूर करती हैं’।
इसके जवाब में ऋषभ सक्सेना ने लिखा, ‘जैसे पार्टी बहला-फुसलाकर उनसे यह सब करवाती है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘बस आपके एजेंडा में फिट बैठनी चाहिये।’
अभिषेक से हुई थी बहस: आपको बता दें कि केआरके ने पिछले दिनों अभिनेता अभिषेक बच्चन की फिल्म पर भी ऐसे ही टिप्पणी की थी, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी जुबानी जंग देखने को मिली थी। दरअसल, अभिषेक बच्चन ने मलयालम फिल्म ‘वाशी’ का पोस्टर साझा किया था। इसी पर टिप्पणी करते हुए केआरके ने लिखा था, ‘कभी आप बॉलीवुड वाले भी कोई कमाल की फिल्म बना देना’।
अभिषेक बच्चन ने केआरके को उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, ‘प्रयास करेंगे… आपने बनाई थी ना…देशद्रोही।’ तमाम यूजर्स ने भी केआरके की खिंचाई की थी।