बॉलीवुड में बॉडी डबल का काम बेहद महत्वपूर्ण होता है, ये वो असली हीरो होते हैं जो कई खतरनाक स्टंट करते हैं जो एक्टर कई बार नहीं कर पाते हैं। खासतौर पर खतरनाक एक्शन सीक्वेंस ज्यादातर बॉडी डबल ही करते हैं। ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ में कई एक्शन सीक्वेंस हैं और इसके लिए उनके बॉडी डबल का इस्तेमाल हुआ है। ऋतिक रोशन और उनके बॉडी डबल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, तस्वीर में दोनों एक ही लुक में नजर आ रहे हैं, बताया जा रहा है कि ये तस्वीर ऋतिक की अपकमिंग मूवी ‘फाइटर’ से है।

अब इस तस्वीर को शेयर करते हुए फिल्ममेकर कमाल राशिद खान उर्फ KRK ने लिखा है, ”यह आदमी ऋतिक रोशन का बॉडी डबल है, जिसने ऋतिक के सभी फाइटिंग सीन शूट किए हैं। यह ‘फाइटर’ का 80 फीसदी हिस्सा शूट करेगा और ऋतिक सिर्फ क्लोज अप्स देंगे। ये बॉडी डबल्स पूरी शूटिंग के लिए सिर्फ कुछ लाख पाते हैं जबकि हीरो को सिर्फ क्लोज अप्स देने के करोड़ों मिल जाते हैं।

एक और ट्वीट करते हुए केआरके ने लिखा है, ”मेरे लिए शाहरुख खान का बॉडी डबल ही पठान का रियल हीरो है, जिसने 80 फीसदी शूटिंग की है। सभी मेरी इस बात से सहमत होंगे कि उसने बहुत अच्छा काम किया है। उसे पठान के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलना चाहिए।”

कई लोग केआरके की बात से एग्री हैं कि बॉडी डबल को भी उनकी मेहनत के हिसाब से अवॉर्ड और रिवॉर्ड मिलना चाहिए, वहीं कई लोगों का मानना है कि एक्टिंग और फेस वैल्यू भी कुछ होती है। वहीं कई लोग ऐसे हैं जिन्हें ऋतिक रोशन के बॉडी डबल की तस्वीर देखकर लोगों को सुशांत सिंह राजपूत की याद गई। कई फैंस का मानना है कि ये चेहरा काफी हद तक सुशांत की याद दिलाता है।

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जिन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का निर्देशन किया था। फिल्म में ऋतिक के अपोजिट दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगी।