नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ अब खत्म हो चुकी है। ईडी ने 26 जुलाई को भी उन्हें पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था। इस बात को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता खासा नाराज हैं। राहुल गांधी समेत कई बड़े कांग्रेस नेता इस बात का विरोध करते हुए प्रदर्शन पर उतरे हैं। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने यूथ कांग्रेस नेता श्रीनिवास के साथ बदसलूकी की और उनके बाल पकड़कर खींचे। इसका वीडियो भी सामने आ रहा है।
बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”क्या पुलिसकर्मी को श्रीनिवास के बाल पकड़कर कार से खींचने चाहिया था? मुझे नहीं लगता कि इसकी जरूरत थी। सत्ता का कुछ नहीं पता कब बदल जाए।” इसपर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं।
विनय सिंह नाम के यूजर ने लिखा,”क्या आपको नहीं लगता की गलत सहानुभूति बटोरने के चक्कर में कुछ भी करने को तैयार हैं ये लोग। अनिल अरोड़ा ने लिखा,”इमरजेंसी से बद्तर हालत है इस वक्त हमारे मुल्क की। कुछ भी खिलाफ कहना सत्ता को बर्दाश्त नहीं। बुलडोजर तैयार है। वक्त को देखते हुए चुप रहने में ही बेहतरी है। वक्त जब बदलता है तो बदला जरूर लेता है। ये जिंदगी का सच है। अन्य यूजर ने लिखा,”सत्ता बदलने दो, वही पुलिस होगी, लेकिन बाल किसी और के होंगे। ड्यूटी इज ड्यूटी।”
वहीं कुछ लोगों ने केआरके की खिंचाई की है। राजेश अरोड़ा ने लिखा,”तुम भाई फिल्म क्रिटिक ही रहो न। क्यों राजनीति में घुस रहे हो।” अन्य यूजर ने लिखा,”श्रीनिवास को तुम्हारी तरह विग लगाना चाहिए था। एक ने लिखा,”तुम भारत कब आओगे। हम कबसे इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के नेताओं को पुलिस हिरासत में लेती नजर आ रही है। इसी बीच श्रीनिवास को पुलिस बाल पकड़कर गाड़ी से बाहर खींच ही है। श्रीनिवास भी गुस्से में पुलिस वालों से बहस करते दिख रहे हैं। इसके बाद उन्हें पकड़कर एक बस में डाल दिया जाता है, जिसमें पहले से ही कांग्रेस के अन्य नेता मौजूद थे।