बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से लॉरेंस बिश्नोई एक बार फिर खबरों में बना हुआ है। उसके गैंग ने ही सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी ली है, साथ ही एक बार फिर सलमान खान को भी चेताया है। जहां एक तरफ भाईजान की सुरक्षा के इंतजाम टाइट किए गए हैं, वहीं सोशल मीडिया पर लॉरेंस को लेकर कई अलग-अलग तरह की बातें हो रही हैं। पहले फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने लॉरेंस को बॉलीवुड एक्टर्स से ज्यादा गुड लुकिंग बताया था और अब फिल्म एक्टर और क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ केआरके ने वर्मा की बात से सहमति जताई है।

केआरके ने X यानी ट्विटर पर लॉरेंस की तस्वीर शेयर करते हुए अर्जुन कपूर, वरुण धवन और इमरान हाशमी का मजाक उड़ाया है। केआरके ने लिखा, “मैं राम गोपाल वर्मा से सहमत हूं कि लॉरेंश बिश्नोई कई जबरदस्ती के हीरो जैसे वरुण धवन, अर्जुन कपूर और इमरान हाशमी जैसे हीरो से ज्यादा हैंडसम है।” जैसे ही केआरके ने ये ट्वीट किया, उनकी पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट की लाइन लग गई। लोग उन्हें जमकर फटकार लगा रहे हैं।

केआरके यहीं नहीं रुके, उन्होंने लॉरेंस को अपनी फिल्म ‘देशद्रोही’ के दूसरे पार्ट में हीरो बनने का ऑफर भी दिया। उनका कहना है कि लॉरेंस एक परफेक्ट हीरो लगते हैं। उन्होंने गृहमंंत्री से अपील की है कि वो लॉरेंस को फिल्मों में काम करने की अनुमति दें।

पोस्ट के अलावा केआरके ने बाबा सिद्दीकी की मौत, सलमान खान को मिल रही धमकियों पर एक वीडियो भी बनाया है, जिसे उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है। उन्होंने वीडियो में इस बारे में बात की है कि बाबा सिद्दीकी के साथ क्या हुआ और बिश्नोई गैंग क्यों सलमान के पीछे पड़ा है।

क्या बोले थे राम गोपाल वर्मा

बता दें कि केआरके के ट्वीट से पहले राम गोपाल वर्मा का ट्वीट वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “अगर कोई फिल्म सबसे बड़े गैंगस्टर पर आधारित हो, तो कोई भी फिल्म निर्माता दाऊद इब्राहिम या छोटा राजन जैसे दिखने वाले व्यक्ति को कास्ट नहीं करेगा… लेकिन यहां, मैं एक भी फिल्म स्टार को नहीं जानता जो बी से ज्यादा अच्छा दिखता हो।” इस पूरे मामले के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ने मांगा लॉरेंस का नंबर

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली जो उनपर कई आरोप लगाती रहती हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर लॉरेस बिश्नोई से उसका फोन नंबर मांगा है। उनकी पोस्ट ने इंस्टाग्राम पर हलचल मचा दी है। लॉरेंस की तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि सोमी को उससे बात करनी है। सोमी ने पोस्ट में लिखा है, ” नमस्ते, लॉरेंस भाई, सुना भी है और देखा भी कि आप जेल से भी जूम कॉल कर रहे हो, तो मुझे आपसे कुछ बातें करनी हैं। कृपा करके मुझे बताएं कि ये कैसा हो सकता है? हमारी पूरी दुनिया सबसे पसंद की जगह राजस्थान है। हम आपके मंदिर आना चाहते हैं पूजा के लिए पर पहले आपसे जूम कॉल हो जाए और कुछ बातें हो जाएं पूजा के बाद। फिर यकीन मानिए की ये आपके फायदे की बातें हैं। अपना मोबाइल नंबर दे दीजिए बड़ा एहसान होगा आप का। शुक्रिया।” सोमी से जुड़ी इस पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…