पंजाब की कटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस अपने चुलबुले अंदाज से करोड़ों दिलों पर एक्ट्रेस राज कर रही हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए वह अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।

इसमें वह सलमान खान के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह अपने शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब तक इस शो में शाहिद कपूर से लेकर आयुष्मान खुराना, कपिल शर्मा समेत कई सितारें पहुंचे हैं। हाल ही शहनाज के शो में एक्ट्रेस सारा अली खान भी पहुंची थीं। दोनों ने शो के दौरान कई बातें की और काफी मस्ती भी की है।

वहीं शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर सारा के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। शो के दौरान दोनों के बीच हुई बातों को लेकर फिल्म क्रिटिक्स केआरके ने सारा और शहनाज को लेकर कमेंट किया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कमाल खान को खूब खरी खोटी सुनने को मिल रही हैं।

केआरके ने ट्वीट कर क्या कहा

केआरके ने शहनाज गिल और सारा अली खान को लेकर एक ट्वीट किया है। कमाल खान ने लिखा कि ‘सारा अली खान के साथ शहनाज गिल का शो बहुत मजेदार था। दोनों लड़कियां बेड को लेकर काफी ऑब्सेस्ड हैं, क्योंकि दोनों पूरे वीडियो में सिर्फ बेड के बारे में बात कर रही हैं, हो सकता है कि दोनों शूट के बाद बेड पर चली गईं हो।’

कमाल खान का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। केआरके के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि कमाल आर खान अक्सर ही विवादों में फंसे रहते हैं। वह आए दिन किसी न किसी बॉलीवुड कलाकार को लेकर कमेंट करते नजर आते हैं।

शहनाज और सारा की फिल्में

शहनाज गिल इस साल सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश और भाग्यश्री भी हैं। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ अप्रैल 2023 में रिलीज होगी। वहीं, एक्ट्रेस सारा अली खान की फिल्म गैसलाइट हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है।