लोग अपनी ख्वाहिशों के बारे में बात करते हैं, मगर कोई ऐसा भी है जिसने अपनी आखिरी ख्वाहिश जाहिर की है। पूरा दिन अपने ट्वीट से हर किसी पर तंज कसने वाले एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने मरने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने X पर पहले मौत के बारे में एक ट्वीट किया और इसके बाद बताया कि वो चाहते हैं कि उनकी मौत प्लेन क्रैश में हो, जिससे कोई उनके शव को दफना या जला ना सके। केआरके का ऐसा ट्वीट देख तमाम लोगों ने कमेंट किए हैं।

केआरके ने एक ट्वीट में लिखा, “मेरी आखिरी इच्छा है कि मैं प्लेन क्रैश में मरूं। मैं नहीं चाहता लोग मेरी बॉडी को दफनाएं, मैं नहीं चाहता लोग मेरी बॉडी को जलाएं। अगर लोगों को मेरी बॉडी ना मिले तो मुझे खुशी होगी।”

यूजर्स के कमेंट्स

नितिन शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा, “प्लेन क्रैश क्यों? आपके साथ सफर करने वाले दूसरे यात्रियों का क्या? उनके लिए ऐसी इच्छा क्यों? अगर आप चार्टर्ड प्लेन भी ले लो, उसमें भी दूसरे लोग होंगे। शायद अगर चॉपर उड़ाना सीख लो और अकेले उड़ाओ।” हुमा खान नाम की यूजर ने लिखा, “इतनी असाधारण अंतिम  इच्छा आपके दिमाग में आई कैसे?”

इसके अलावा उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, “मौत इस दुनिया का आखिरी सच है। जो भी दुनिया में आया है, उसे वापस जाना ही है। इसलिए मैं वास्तव में समझ नहीं पा रहा हूं कि कुछ लोग मौत से इतना क्यों डरते हैं।” इसके बाद केआरके ने सलमान खान का नाम बिगाड़ते हुए लिखा, “लुक्खा बिश्नोई मुझे डराकर दिखाये!”

बता दें कि केआरके लगातार सलमान खान को घेर रहे हैं, उन्होंने फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर भी कई ट्वीट किए हैं। हाल ही में सलमान खान ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो पेड़ पर चढ़े नजर आ रहे थे। इसके बाद उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इन सबको लेकर केआरके ने लंबा चौड़ा ट्वीट किया। ट्वीट में केआरके ने लिखा, “10वीं बार ‘सिकंदर’ के बर्बाद होने के बाद सलमान हताश हो गया है, इसलिए वो लोगों को ये दिखाने के लिए अजीबोगरीब हरकतें कर रहा है कि वो अभी भी जवान है। उसने फर्जी तस्वीरें पोस्ट करके दिखाया कि वो वर्कआउट कर रहा है, जबकि वो ठीक से चल भी नहीं सकता। वो एक पेड़ पर भी चढ़ गया। लोल! हमारे गांव में तो 80 साल के लोग भी पेड़ों पर चढ़ जाते हैं। कई लोगों ने जब उसे एयरपोर्ट पर देखा तो उससे पैसे वापस मांगे, तो उसका बॉडीगार्ड लोगों पर चिल्ला रहा था। जिंदगी झंड हो गई बेचारे की।” इससे जुड़ी पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…