शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा इस वक्त 60 करोड़ की धोखाधड़ी केस में फंसे हुए हैं। मुंबई पुलिस ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ LOC यानी लुकआउट सर्कुलर जारी किया है, ताकि दोनों देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकें और जांच में बाधा न आए। इस मामले को लेकर एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने कपल पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है और उन्हें बॉलीवुड के मॉडर्न बंटी बबली बताया है।
केआरके ने लिखा है, “मुंबई पुलिस ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले में बॉलीवुड के मॉडर्न बंटी और बबली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। इस सेलिब्रिटी जोड़े पर अपनी अब बंद हो चुकी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के निवेश सौदे से जुड़े एक मामले में एक व्यवसायी से लगभग 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।”
तमाम यूजर्स ने केआरके की पोस्ट पर कमेंट किए हैं और एक ने राज के प्रोर्नोग्राफी वाले केस का जिक्र करते हुए कमेंट किया है। यूजर ने लिखा, “इनका सही है, पोर्न ये बनाते हैं, क्रिकेट में सट्टा ये लगाते हैं, लोगों को बेवकूफ ये बनाते हैं। मतलब ऐसा कौन सा गलत काम है जो ये कपल नहीं करता। फिर भी पुलिस इन्हें नहीं पकड़ती।”
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान से रानी मुखर्जी तक, इन सेलेब्स ने टीचर्स बनकर समाज पर छोड़ी छाप
क्या है राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी का केस?मुंबई के व्यापारी दीपक कोठारी (Lotus Capital Financial Services Ltd.) ने दावा किया है कि उन्होंने 2015 से 2023 के बीच शिल्पा-राज की कंपनी Best Deal TV Pvt. Ltd. में व्यवसाय बढ़ाने के नाम पर 60 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी थी, लेकिन उसका इस्तेमाल कपल ने अपने निजी खर्चों के लिए किया। ये एक लोन-कम-इन्वेस्टमेंट डील थी, जिसे 12% वार्षिक ब्याज और मासिक रिटर्न की गारंटी के साथ और टैक्स बचाने के लिए इसे ‘इन्वेस्टमेंट’ बताया गया। शिकायतकर्ता ने अप्रैल 2015 में 31.95 करोड़ रुपये दिए थे और फिर सितंबर 2015 में 28.53 करोड़ रुपये दिए। कुल मिलाकर करीब 60.48 करोड़ कंपनी के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…