रीयल्‍टी टीवी स्‍टार कमाल राशिद खान टीवी एक्‍ट्रेसेज पर अपनी विवादित टिप्‍पणियों के लिए जाने जाते हैं। इसी क्रम में उन्‍होंने हाल फिलहाल में कई एक्‍ट्रेसेज पर आपत्‍त‍िजनक टिप्‍पणी की है। नर्गिस फाखरी को ‘चालू’ बताया तो वहीं करिश्‍मा तन्‍ना की खूबसूरती की तारीफ करते हुए उनकी बिकनी वाली फोटो ट्वीट की।

SEE ALSO: Azhar में इमरान संग किसिंग सीन की भरमार से खफा नरगिस, कर डाली मोटी फीस की मांग

बता दें कि केआरके इससे पहले, आलिया भद्द, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा पर भी भद्दी टिप्‍पणी कर चुके हैं।

READ ALSO: बिकनी में दिखीं आलिया को केआरके ने बताया बच्ची, सिद्धार्थ को आया गुस्सा

सनी लियोनी पर की यह टिप्‍पणी

READ ALSO: कमाल खान को ‘उलटा लटकाकर 4 थप्‍पड लगाओ’ ने मचाई धूम, सोनाक्षी सिन्हा को मिल गए 7000 समर्थक 

करिश्‍मा को लेकर किया यह ट्वीट

READ ALSO: ‘आलिया’ को लेकर केआरके से विवाद पर सिद्धार्थ मल्होत्रा बोले- किसी दूसरी लड़की के लिए भी वैसा ही रिएक्शन 

मल्ल‍िका को भी नहीं बख्‍शा

READ ALSO: आलिया की बिकनी पर कमेंट के बाद अब KRK ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को पीटने की दी धमकी 

रणवीर सिंह और वाणी कपूर पर भी कर चुके हैं भद्दा कमेंट