हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर से वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए हैं। केवल उन्हीं लोगों के अकाउंट पर ब्लू टिक मिलेंगे जो इसके लिए भुगतान करेंगे। एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर.खान के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया था, उन्होंने अकाउंट को वेरिफाई कराने के लिए पैसे दिए। लेकिन अब ट्विटर एक मिलियन से अधिक फॉलोवर्स वाले अकाउंट को ब्लू टिक दे रहा है। जिसके बाद केआरके ने गुस्सा जाहिर किया है।
केआरके ने ट्विटर पर लिखा,”क्या आप ये बता सकते हैं कि सच्चाई क्या है। मैंने ब्लू टिक के लिए पैसे दिए, बल्कि अमिताभ बच्चन ने भी भुगतान किया। मेरे कई अन्य दोस्तों ने भी भुगतान किया। अगर आप उन अकाउंट्स को मुफ्त में ब्लू टिक दे रहे हैं जिनके एक मिलियन फॉलोवर्स हैं तो आपको हमारे पैसे वापस करने चाहिए।”
यूजर्स की प्रतिक्रिया
केआरके के ट्वीट पर तमाम लोग रिएक्ट करते हैं। कोई उनका समर्थन करता है तो कई लोग उनकी खिंचाई भी करते हैं। ऋषभ परमार नाम के यूजर ने लिखा,”तुम्हारी बातों को और तुम्हारे सवालों को कॉपीवुड में कोई सीरियस नहीं लेता, क्या लगता है एलन मस्क रिप्लाई करेगा।” शशि नाम की यूजर ने लिखा,”सर आपको ट्विटर पर भी रिव्यू बनता है। एक तो बनता है।”
शार्क टैंक जज अनुपम मित्तल भी हुए नाराज
शार्क टैंक इंडिया के जज और शादी डॉट कॉम के सीईओ अनुपम मित्तल ने भी ब्लू टिक हटाने पर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि पहले वह टेस्ला खरीदने का प्लान बनाया था जो अब वह नहीं खरीदेंगे।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा,”मैं टेस्ला खरीदने के प्यान को रद्द कर रहा हूं … टिक गया।” अनुपम के ट्वीट पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं। नीरज वशिष्ठ नाम के यूजर ने लिखा,”Twitter की सेवा पर बने रहने के लिए आपको Elon का कोई भी उत्पाद खरीदना चाहिए। स्पेसएक्स फाल्कन रॉकेट के लिए जाएं। यह आपको ज्यादा सूट करेगा।” मितुल नाम के यूजर ने लिखा,”आप टेस्ला के लिए भुगतान कर सकते हैं, लेकिन आप 560 रुपये का भुगतान नहीं कर सकते। ईमानदारी से आप ट्विटक के लायक नहीं हैं।”