फिल्म मेकर कमाल राशिद खान अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने ट्विट्स को लेकर छाए रहते हैं। तो वहीं अभिनेता अभिषेक बच्चन भी ट्रोल्स को जवाब देने में कभी पीछे नहीं रहे। अब हाल ही में केआरके और अभिषेक बच्चन के बीच ट्विटर वॉर देखने को मिली है। हालांकि ये बहुत गंभीर नहीं है लेकिन दोनों एक दूसरे के ट्वीट पर त्वरित प्रतिक्रिया देते दिखाई दिए।

मामले की शुरुआत अभिषेक बच्चन के उस ट्वीट से हुई जहां उन्होंने एक मलयालम फिल्म का पोस्टर को शेयर करते हुए इसकी जमकर तारीफ की थी। अभिषेक बच्चन ने लिखा, ‘मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक और अद्भुत फिल्म’। इसके साथ ही अभिषेक ने पूरी कास्ट एंड क्रू को भी गुड लक कहा।

अभिषेक बच्चन के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए केआरके ने बॉलीवुड फिल्मों पर निशाना साधा। केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भाई कभी आप बॉलीवुड वाले भी कोई अद्भुत फिल्म बना देना!’ इसके साथ हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी लगाया।

हालांकि मामला यहीं शांत नहीं हुआ बल्कि अभिषेक बच्चन ने भी इसपर अपनी जबरदस्त प्रतिक्रिया दे दी। अभिषेक बच्चन ने इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा,’प्रयास करेंगे. आपने बनाई थी ना… देशद्रोही।’ बता दें कि केआरके की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी और फिल्म को दर्शकों का काफी खराब रिस्पॉन्स मिला था।

ये सिलसिला यही नहीं रुका। जब अभिषेक बच्चन ने उनकी फिल्म का नाम ले लिया तो KRK भी पीछे नहीं हटे। उन्होंने फिर ट्वीट किया, ‘हाहाहा! मेरी फिल्म के बजट (1.5 करोड़) से ज्यादा तो आप लोगों के मेकअप मैन का बजट होता है। दूसरी फिल्म आप बॉलीवुड वालों ने बनाने नहीं दी। नहीं तो ब्लॉकबस्टर भी बनाकर दिखा देता!’

केआरके के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए जूनिया बच्चन ने लिखा, ‘चलिए आप भी कोशिश कीजिए, आशा करते हैं कि इस संघर्ष में आप भी सफल हों।’इसके साथ ही अभिषेक बच्चन ने ट्वीट के अंत में हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया।

अभिषेक बच्चन और केआके के ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इन ट्वीट पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। ‘देशद्रोही’ फिल्म की बात करें तो ये साल 2008 में रिलीज हुई थी। इसमें लीड रोल में खुद KRK के साथ ग्रेसी सिंह, हर्षिता भट्ट, रंजीत, यशपाल शर्मा सहित कई स्टार्स थे।