मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में शादी की है। हिना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी की है। हिना और रॉकी ने रजिस्टर मैरिज की है, यानी कि ना या शादी हिंदू रीति रिवाजों से हुई है और ना ही मुस्लिम रीति रिवाजों से। बल्कि हिना और रॉकी ने शादी रजिस्टर कराई है।

हिना और रॉकी की शादी के बाद बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक केआरके यानी कि कमाल आर खान ने पोस्ट किया है। X पर हिना खान और रॉकी जायसवाल की एक तस्वीर शेयर करते हुए केआरके ने लिखा है,

‘हिना खान को सनातन धर्म अपनाने के लिए बधाई।’

डेब्यू के साथ लगाई हिट की हैट्रिक, 1 साल 5 फिल्में 4 रहीं फ्लॉप, जब अमीषा पटेल के करियर में शुरू हुई उल्टी गिनती

केआरके के इस ट्वीट पर लोग उनपर ही तंज कस रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- आप एक मुसलमान और हिंदू पति की पत्नी एक साथ हो सकते हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा है- शादी हुई है कन्वर्जन नहीं।

Sonam Kapoor Career: 20 फिल्में, 1 ब्लॉकबस्टर, 5 हिट और 10 फ्लॉप, 16 साल में कुछ ऐसा रहा सोनम कपूर का करियर

अपनी शादी में हिना खान ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की साड़ी और जूलरी पहनी थी। सिंपल ग्रीन और पिंक पेस्टल साड़ी में हिना खान बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हिना की मेहंदी ने लोगों का ध्यान खींचा था। यहां क्लिक करके आप हिना खान की नेट वर्थ जान सकते हैं।