‘बिग बॉस 19’ खत्म हो चुका है और इस सीजन गौरव खन्ना विनर रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया रिएक्शन में साफ देखने को मिल रहा है कि ज्यादातर लोग उनकी जीत से खुश नहीं हैं। खुद इस सीजन के कई कंटेस्टेंट्स इस बात से नाखुश नजर आ रहे हैं। टॉप 2 में फरहाना और गौरव खन्ना थे और लोगों का कहना है कि फरहाना ट्रॉफी की हकदार थीं। कमाल राशिद खान उर्फ केआरके भी पिछले कई दिनों से उन्हें सपोर्ट कर रहे थे और इसके लिए उन्होंने कई ट्वीट भी किए। एक ट्वीट में उन्होंने गौरव खनन्ना को बीजेपी और फरहाना को विपक्ष कहा है।
उनका एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा है, “जबकि फरहाना सारे पोल में जीत रहे हैं लेकिन विनर गौरव खन्ना ही होंगे। क्योंकि गौरव प्रोड्यूसर की पसंद है, जबकि फरहाना जनता की पसंद है। गौरव खन्ना बीजेपी है और फरहाना विपक्ष है।”
ये उनका पुराना ट्वीट है और अब गौरव के जीतने के बाद भी उन्होंने कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा है कि सुपर स्टार गर्ल फरहाना ही असली विनर हैं। इसके अलावा एक ट्वीट में केआरके ने लिखा, “Bigg Boss 19 के नतीजों से लाखों लोग नाराज हो गए हैं और उन्होंने ColorsTV देखना बंद कर दिया है! मेरा मानना है कि यह कलर्स का बहुत बड़ा नुकसान है।”
गौरव को लेकर लिखी ये बात
अपने हालिया ट्वीट में केआरके ने लिखा, “अगर गौरव खन्ना को जीतकर इतनी गालियां खानी पड़ रही हैं तो हारना ही अच्छा था। बेचारा जीतकर जलील हो गया।” एक ट्वीट में तंज कसते हुए उन्होंने गौरव को जीतने की बधाई भी दी है। उन्होंने लिखा है, “गौरव खन्ना को बधाई हो। मैंने पहले ही बता दिया था कि गौरव फिक्स विनर है।”
यह भी पढ़ें: ‘मैं और नेहा कुर्सियों पर बैठे थे…’, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने सुनाया भोजपुरी लोक गायिका से जुड़ा दिलचस्प किस्सा
बिग बॉस को बताया फेक
बहुत से लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं और Bigg Boss 19 को एक झूठा शो बता रहे हैं। लोगों को समझना चाहिए कि यह एक बिजनेस है। इसलिए अगर गौरव खन्ना ने ट्रॉफी जीती है तो यह जायज है। फरहाना भट्ट भी एक विजेता हैं, जो शो में अनजान आईं और घर-घर में मशहूर हो गईं। अब उन्हें बहुत काम मिलेगा!” इसके अलावा उन्होंने लिखा, “मैं यह बात पिछले 15 सालों से कह रहा हूं कि बिग बॉस के निर्माता जनता के वोटों से किसी को विजेता नहीं बनाते हैं। यह लोगों को वोट देने के लिए अपना पैसा बर्बाद करने के लिए प्रोत्साहित करने वाली एक फर्जी कहानी है। कभी भी किसी को वोट न दें!”
