Kriti Sanon-Shahid Kapoor Upcoming Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर अभी विवाद थमा नहीं कि एक्ट्रेस लोगों के निशाने पर आ गई हैं। जहां उनकी फिल्म में डायलॉग्स और वीएफएक्स को लेकर लोगों ने जमकर बवाल काट रखा है। इसी बीच एक्ट्रेस कृति ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि उनकी अपकमिंग फिल्म है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि उनके ऐसे रोल को देखकर वो उन्हें सीता मां कैसे मान लें। तो चलिए आपको उनके इस मामले के बारे में बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म में शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। हालांकि, अभी इस फिल्म के टाइटल का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन इसकी रिलीज डेट जरूर ऐलान कर दी है। इसे 7 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसका ऐलान ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने किया है। उन्होंने ट्विटर शाहिद और कृति का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें दोनों को बाइक पर रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज देख लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और उन्हें ट्रोल करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

लोग बोले- ‘कैसे मान लें सीता मां?’

फिल्म के पोस्टर में देख सकते हैं कृति और शाहिद बाइक पर बैठे हैं और रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं। अब सीता मां के रोल के बाद एक्ट्रेस का ये अंदाज लोगों को जरा पसंद नहीं आया। इसे लेकर एक ने लिखा, ‘ये आज की एक्ट्रेस पहले सीता का रोल अब इसमें हवस का रोल।’ दूसरे ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है कि उन्हें बैक टू बैक फिल्में मिल रही है वो भी बिना टैलेंट के साथ।’ तीसरे ने लिखा, ‘कबीर सिंह की वाइब आ रही है।’ चौथे ने लिखा, ‘और इनको हम सीता माता कैसे मान लें।’ इसी तरह से लोग इस फोटो पर कमेंट्स कर रहे हैं।

Kriti Sanon Trolls for Romantic With Shahid Kapoor

शाहिद कपूर संग पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी कृति

आपको बता दें कि कृति सेनन अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म के जरिए शाहिद कपूर संग पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। ऐसे में जहां ट्रोल्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं वहीं, एक्ट्रेस को फैंस शाहिद के साथ रोमांस करते हुए देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में अब फैंस को उनकी इस फिल्म के नाम के ऐलान का बेसब्री से इंतजार है।