फिल्म प्यार का पंचनामा से जबरदस्त पहचान बना चुके कार्तिक आर्यन और फिल्म बरेली की बर्फी से चर्चा में आईं कृति सैनन एक साथ काम करने जा रहे हैं। लुका छिपी नाम की इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर डायरेक्ट कर रहे हैं और इस फिल्म को दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है। कृति ने कार्तिक को हैप्पी बर्थ डे विश करते हुए फिल्म के फस्ट लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
कृति और कार्तिक की ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मार्च 2019 में रिलीज़ होगी। ये तस्वीर फिल्म के पहले दिन की शूटिंग से है। फिल्म में अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे भी नज़र आएंगे। कार्तिक के लिए ये साल शानदार रहा है। उनकी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। कार्तिक ने अभी तक अपने पांच फिल्मों के करियर में केवल दो ही हीरोइनों के साथ काम किया है। उन्होंने प्यार का पंचनामा सीरीज़ में नुसरत भरूचा के साथ काम किया था वहीं उन्होंने सुभाष घई की फिल्म कांची में मिष्टी नाम की एक्ट्रेस के साथ भी काम किया। कृति और कार्तिक की इस तस्वीर को दर्शकों का प्यार भी मिल रहा है और इस पर अब तक एक मिलियन से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन प्यार का पंचनामा सीरीज़ से दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे थे। हाल ही में खबर भी आई थी कि कार्तिक करीना कपूर के साथ भी काम कर सकते हैं लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, वे अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं है। माना जा रहा है कि इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। वहीं प्यार का पंचनामा फिल्म के डायरेक्टर लव रंजन अपनी अगली फिल्म में रणबीर कपूर के साथ काम कर रहे हैं। लुका छिपी एक लोकल टीवी चैनल के स्टार रिपोर्टर की कहानी पर आधारित है। फिल्म को मथुरा, ग्वालियर और आगरा में शूट किया गया है।