एक्ट्रेस कृति सेनन ने हाल ही में एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया। एक्ट्रेस ने ये शूट कॉस्मोपॉलिटिन मैगजीन के अगस्त महीने के इशू के लिए कराया है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस कृति के पीछे एक जिराफ लटका हुआ नजर आ रहा है। वहीं कृति ने ब्लैक कलर का चमकदार टॉप और शिमरी पैंट पहनी हुई है जिसमें वह पोज देती नजर आ रही हैं। ऐसे में अब कृति सेनन जिराफ के लटके होने और उसके आगे स्टाइलिश पोज देने पर ट्रोल हो रही हैं।

हालांकि वह जिराफ असली नहीं है, वह मात्र एक डमी है। लेकिन फिर भी देखने में इसे काफी दर्दनाक बताया जा रहा है। ऐसे में इस तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने इस तस्वीर के साथ मैगजीन और कृति को लेकर बेदर्द कहना शुरू कर दिया। इस दौरान इंस्टाग्राम यूजर्स कृति को ट्रोल करने लगे। कई लोगों ने इस तस्वीर को परेशान कर देने वाला बताया है।

https://www.instagram.com/p/BmN38nCBFff/?

एक यूजर इस तस्वीर को देख कर लिखता है- यह लोग बिलकुल गलत कर रहे हैं शेमलेस पीपल। एक यूजर ने लिखा-तुम्हारे साथ दिक्कत क्या है? एक यूजर लिखता गएगुजरे बिना दिमाग के लोग। तो दूसरा यूजर लिखता- इस तरह की क्रूल तस्वीर खींच कर क्या साबित करना चाहते हो? यह बहुत घटिया और शर्मनाक है।

स्पॉट बॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने कहा कि वह एक नॉर्मल शूट था। वह लंदन का एक होटल है। एक्ट्रेस ने कहा- ‘वह एक नॉर्मल फोटोशूट था। वह जगह लंदन में एक होटल की है। डेकोर उस वक्त वाइल्डलाइफ जोन में था, बाकी सब फेक है। मैं भी एक ऐनिमल लवर हूं।’

https://www.jansatta.com/entertainment/