प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ अपनी रिलीज के बाद से ही विवादों में बनी हुई है। 16 जून को फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग की मगर जैसे ही लोगों ने फिल्म देखी इसे क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से ही बहुत निगेटिव रिव्यूज मिले, जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन तो गिरा ही, फिल्म को विवाद के बीच डायलॉग भी चेंज करने पड़ गए। फिल्म के वीएफएक्स और मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए डायलॉग से लोगों को बहुत शिकायतें थीं। जनता के दबाव के कारण आदिपुरुष के विवादास्पद संवादों को बदल दिया गया है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म क्रैश हो गई। इन सब के बीच, कृति सेनन की मां गीता सेनन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में विवाद को संबोधित किया।

गीता सेनन ने इंस्टाग्राम पर अपने विचार पोस्ट किए और एक ‘दोहे’ के साथ इसका सपोर्ट किया। उन्होंने पोस्ट किया, “जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी।” उन्होंने इसका मतलब समझाते हुए लिखा, “इसका अर्थ है कि अच्छी सोच और दृष्टि से देखो तो सृष्टि सुंदर ही दिखेगी।” भगवान राम ने ही हमें सिखाया है कि शबरी के बेर में उसका प्रेम देखो न कि ये कि वो जूठे थे… इंसान की गलतियों को नहीं उसकी भावना को समझो। जय श्री राम।”

गीता सेनन की पोस्ट पर कई कमेंट्स भी आए। एक यूजर ने लिखा, ”मैम, पैसा कमाने के लिए हर चीज को उचित नहीं ठहराया जा सकता… उन्होंने पैसा कमाने के लिए धर्म का इस्तेमाल किया लेकिन उसका भी सम्मान नहीं किया… उन्हें शर्म आनी चाहिए और माफ़ी मांगनी चाहिए।” एक अन्य व्यक्ति ने टिप्पणी की, “मैम, यह हमारे इतिहास या भगवान के प्रति इतने बड़े अपमान का बचाव करने का सही तरीका नहीं है और अगर आपकी बेटी अच्छा काम करती है तो लोग उसकी प्रशंसा करते हैं और अगर उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया पसंद है तो उन्हें इसे भी स्वीकार करना होगा।”

कृति सेनन ने फिल्म में जानकी का रोल प्ले किया है, वहीं फिल्म में राघव के रोल में प्रभास नजर आ रहे हैं।

बुधवार को फिल्म आदिपुरुष में आपत्तिजनक डायलॉग्स में बदलाव किया गया। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म का नया संस्करण अब सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जा रहा है। ‘जलेगी भी तेरे बाप की…’ संवाद को बदलकर ‘जलेगी भी तेरी लंका…’ कर दिया गया है।

600 करोड़ रुपये के बजट पर बनी आदिपुरुष ने दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।