टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंती से अपनी करियर की शुरुआत करने वाली कृति सैनन ने अभी बॉलीवुड में एक ही फिल्म की है। लेकिन शुरुआत से ही वह एक चर्चित सेलेब बन गई हैं। कृति अबतक कई मैगजीन का चेहरा बन चुकी हैं। लेकिन उन्होंने हाल ही में वोग के लिए जो फोटोशूट करवाया है। उसे देखकर आप उनकी पिछली तस्वीरें भूल जाएंगे।
कृति ने ट्विटर पर ये तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में कृति बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यह फोटोशूट साउथ अफ्रीका में हुआ था। यह तस्वीरें देखकर कहा जा सकता है कि उस लोकेशन को कृति ने और भी खूबसूरत बना दिया है। ये तस्वीरें बोल्ड ब्यूटिफुल और दिल जीतने वाली हैं।
इस फोटोशूट के लिए कृति को अनायता श्रॉफ अदजानिया ने स्टाइल किया था। वहीं उनका मेकअप बिआंका हार्कोप्फ ने किया था। ज्वेलरी से लेकर उनका लुक सबकुछ परफेक्ट लग रहा है। इन तस्वीरों में साउथ अफ्रीका की वाइल्डलाइफ को भी कैप्चर किया गया है जो कि आपको एक नई हॉलिडे डेस्टिनेशन दे सकती हैं।
वोग का कवरपेज शेयर करते हुए कृति ने लिखा, वोग अप्रैल 2017 इश्यू। मेरा पहला और इसे तो स्पेशल होना ही था। वोग के साथ एक इंटरव्यू में जब कृति से उनके रिलेशनशिप को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, रिलेशनशिप प्लान नहीं किए जा सकते। उन्होंने बताया कि वह सिंगल हैं। लेकिन किसी को डेट करने से उन्हें कोई परहेज भी नहीं है।