अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘राब्ता’ की सह-कलाकार और अच्छी दोस्त कृति सैनन ने कहा कि उनके असामयिक निधन ने उन्हें पूरी तरह से तोड़ दिया है। ‘काई पो चे’, ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले राजपूत रविवार को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया है कि सुशांत सिंह अवसाद से ग्रसित थे। कृति ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट जारी किया। कृति ने लिखा, ‘काश वह सुशांत को उस क्षण मदद कर पाती, जब उन्हें जीने से बेहतर मरना आसान लगा।’ उन्होंने इंस्टाग्राम पर राजपूत के साथ अपनी तस्वीरों को साझा करने के साथ लिखा, ‘सुश… मुझे पता था कि आपका शानदार दिमाग आपका सबसे अच्छा दोस्त और आपका सबसे बड़ा दुश्मन था… लेकिन इसने मुझे पूरी तरह से तोड़ दिया है। आपके जीवन में एक ऐसा पल आया जब आपको जीने से आसान या बेहतर मरना लगा।’ कृति ने कहा, ‘मेरे दिल का एक हिस्सा आपके साथ चला गया और एक हिस्सा हमेशा आपको अपने अंदर जिंदा रखेगा।’

अभिषेक बच्चन की भी होगी डिजिटल एंट्री

अभिषेक बच्चन अब डिजिटल डेब्यू के लिए भी तैयार हैं। दरअसल, उन्हें जल्द ही साइकोलॉजिकल क्राइम-थ्रिलर सीरीज ‘ब्रीद: इन द शैडोज’ के दूसरे सीजन में देखा जाएगा। अब इसका नया पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में अभिषेक सौफे पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में एक पोस्टर है जिसपर एक लड़की की फोटो छपी हुई और लिखा हुआ है मिसिंग। इस पोस्टर को अभिषेक बच्चन ने साझा किया है। इस बारे में अभिषेक ने कहा, ‘अमेजन ओरिजिनल ‘ब्रीद: इन टू द शैडोज’ के साथ मेरा डिजिटल आॅन-स्क्रीन डेब्यू करने का रोमांच हाल ही में पिछले शुक्रवार को की गई घोषणा के साथ ज्यादा बढ़ गया है।’ यह सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियोज पर 10 जुलाई को रिलीज होगी। अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, सीरीज में निथ्या मेनन और सैयामी खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसे दुनिया भर के 200 से अधिक देशों में लॉन्च किया जाएगा।