Kriti Sanon and Prabhash Relationship: कृति सेनन और साउथ स्टार प्रभाष के अफेयर की खबर इस वक्त इंटरनेट पर छाई हुई है। दरअसल प्रभाष (Prabhash) और कृति फिल्म (Kriti Sanon) ‘आदिपुरुष’ को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच खबर आई कि प्रभाष ने फिल्म के सेट पर कृती को शादी के लिए प्रपोज किया और दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। इस खबर पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है और बताया कि ये महज एक अफवाह है।
कृति सेनन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट लिखा है, जो है-“न तो ये प्यार है न पीआर। हमारा भेड़िया रिएलिटी शो में जरा ज्यादा ही जंगली हो गया था। और उनका मजाक बड़ी अफवाह बन गया। इससे पहले कि कुछ पोर्टल मेरी शादी की तारीख का ऐलान कर दें, मैं इस ये बुलबुला फोड़ने दो। ये अफवाहें बिल्कुल निराधार हैं।”
वरुण धवन ने किया था मजाक
वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन अपनी फिल्म ‘भेड़िया’ के प्रमोशन के लिए ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhla Jaa) के मंच पर गए थे। जहां वरुण ने करण जौहर को कहा था कि कृति का दिल किसी के पास है। आगे उन्होंने कहा उसके पास जो दीपिका पादुकोण के साथ शूटिंग कर रहा है। इस वीडियो की क्लिप वायरल हो गई और लोग कयास लगाने लगे कि दोनों स्टार्स एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
बता दें कि इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कृति ने कहा था कि वो प्रभाष से शादी कर सकती हैं। दरअसल उनसे सवाल किया गया था कि वो कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ और प्रभाष में से किसके साथ फ्लर्ट करेंगे, किसे डेट करेंगी और किससे शादी करेंगी। इसपर एक्ट्रेस ने कहा था कि वो कार्तिक के साथ फ्लर्ट करेंगी, टाइगर को डेट और प्रभाष से शादी करेंगी।
हालांकि कृति ने कभी शादी के प्लान को लेकर कोई बात नहीं की है। लेकिन प्रभाष ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया था कि उन्होंने अपने माता-पिता को वादा किया था कि वो ‘बाहुबली’ के बाद शादी कर लेंगे। और उनके घरवाले जल्द से जल्द उनकी शादी करवाना चाहते हैं। प्रभाष ने बताया था कि उनके परिवार वाले शादी को लेकर उनपर दबाव बना रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि अब वो भी शादी करना और घर बसाना चाहते हैं।
कृति और प्रभास ओम राउत द्वारा निर्देशित अपनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। दोनों पीरियड ड्रामा में राम और सीता की भूमिका निभा रहे हैं।