बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म भेड़िया (Bhediya) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दोनों स्टार अपनी फिल्म का जोरदार प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है।
हाल ही में दोनों टीवी रियलिटी शो झलक दिखला जा के मंच पर नजर आए। दोनों अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे। वहां बातों-बातों में ही वरुण ने इस बात का इशारा कर दिया कि कृति सेनन आदिपुरुष में उनके को-स्टार प्रभास को डेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
झलक दिखला जा 10 में पहुंचे कृति-वरुण
हाल ही में झलक दिखला जा 10 का फिनाले प्रसारित हुआ है। इस शो को करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही जज कर रहे थे। वरुण धवन और कृति ने भी शो को ज्वाइन किया। शो में वरुण धवन ने करण जौहर से पूछा कि ‘माधुरी दीक्षित के अलावा किसे इतना खूबसूरत दिखने का हक नहीं है? ऑप्शन थे- काजोल, रानी, आलिया, करीना और दीपिका।
इसके जवाब में करण जौहर ने दीपिका पादुकोण का नाम लिया। फिर करण जौहर ने वरुण से पूछा क्यों उनकी लिस्ट में कृति सेनन शामिल नहीं थीं? कृति का भी रिएक्शन आता है। उन्होंने कहा कि मैं भी यही सवाल करने वाली थी। क्यों मेरा नाम नहीं है।’
प्रभास को डेट कर रहीं हैं कृति?
कृति के इतना कहते ही वरुण कहते हैं कि ‘कृति का नाम इस लिस्ट में इसलिए नहीं है क्योंकि कृति का नाम किसी के दिल में है और वो शख्स इस वक्त मुंबई में नहीं है,वो इस वक्त दीपिका पादुकोण के साथ शूटिंग कर रहा है।’ वरुण की यह बात सुनते ही कृति हंसने लगती हैं। वहीं करण जौहर चौंक जाते हैं। बता दें कि प्रभास इन दिनों दीपिका पादुकोण के साथ ‘प्रोजेक्ट के’ पर काम कर रहे हैं। वरुण ने इस दौरान किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन इस बात कहीं ना कही वरुण ने कृति और प्रभास की रिश्ते पर मुहर लगा दी है। बता दें कि प्रभास और कृति स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ की करें तो ओम राउत के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 16 जून 2023 में रिलीज होगी।