बीती रात बी-टाउन में सेलेब्स का जमावड़ा लगा। एक फैशन इवेंट में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। इसमें पुलकित सम्राट, सोनम बाजवा, सुष्मिता सेन, माधुरी दीक्षित, कृति खरबंदा, जान्हवी कपूर, कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और शिल्पा शेट्टी जैसे सितारों (Bollywood Divas glamorous) ने शिरकत की। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर खूब ग्लैमर का तड़का लगाया है। इसी में एक कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) लोगों के निशाने पर आ गईं। इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि उनकी ड्रेस रही है। हालांकि, उनके ऐसी ड्रेस पहनने का ठीकरा लोगों ने उर्फी जावेद (Urfi Javed) पर फोड़ा है। इसका दोष उन पर ही मड़ दिया गया है।

दरअसल, इवेंट से कृति खरबंदा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो इवेंट में जाने से पहले पैपराजी को पोज देती हैं। इसमें उनके साथ बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट भी दिखे। दोनों ने साथ में इस इवेंट में शिरकत की। एक्ट्रेस ने फैशन इवेंट के लिए ब्लैक कलर का आउटफिट कैरी किया था। इसका डिजाइन मोनोकिनी स्टाइल में था और ऊपर से नेट वाला झालरदार था। अब ऐसे में उनका ये आउटफिट नेटिजन्स को जरा भी पसंद नहीं आया। लोग उन्हें ड्रेस को लेकर जमकर ट्रोल करने लगे साथ ही ऐसी ड्रेस पहनने की वजह भी उर्फी जावेद को बताया गया है। ट्रोल्स कृति की क्लास में लगाने में जरा भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

कृति के लुक पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स

अगर कृति खरबंदा के लुक पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘ये ड्रेस कहां मिलेगी? मुझे चाहिए।’ दूसरे ने इसकी ठीकरा उर्फी पर फोड़ते हुए लिखा, ‘उर्फी जावेद ने सबको बिगाड़ दिया।’ तीसरे ने लिखा, ‘क्या उर्फी जावेद से इस ड्रेस को उधार लिया है?’ इसके साथ ही इसमें उनके लुक को देखकर फैंस फिटनेस के मुरीद हो गए हैं। वो उनके लुक के साथ फिटनेस की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। इसी तरह से एक्ट्रेस के लुक को लेकर लोगों से मिला-जुला रिएक्शन मिल रहे हैं।

Instagram Screenshot

’14 फेरे’ में आई थीं नजर

बहरहाल, अगर कृति खरबंदा की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ’14 फेरे’ (14 Phere) में देखा गया था। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 से रिलीज किया गया था। इसमें उनके साथ एक्टर विक्रांत मेस्सी ने लीड रोल प्ले किया था। इसके अलावा फिल्म में सोनाक्षी बत्रा, गौहर खान और जमील खान अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। इसके साथ ही वो फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। वो एक्टर पुलकित सम्राट को डेट करने की वजह से भी खूब छाई रहती हैं।