कृति खरबंदा हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर पुलकित सम्राट के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं और अब एक्ट्रेस शादी के बाद अपनी लाइफ की झलकियां शेयर कर रही हैं, जिसमें उनके द्वारा निभाए जा रहे रीति-रिवाज भी शामिल हैं। अपने ‘गृह प्रवेश’ की तस्वीरें पोस्ट करने के बाद, कृति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फैंस को ‘चौका चढ़ाना’ की एक झलक दी, जिसे ‘पहली रसोई’ भी कहा जाता है।
‘शादी में जरूर आना’ की एक्ट्रेस ने मंगलवार को हलवा बनाने के बारे में अपनी खुशी साझा करने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की, जिसमें उन्होंने बताया कि पहली रसोई में उन्होंने हलवा बनाया जिसे “दादी ने अप्रूव कर दिया था।” पोस्ट की गई तीन तस्वीरों में से पहली तस्वीर में हलवे की कटोरी दिख रही है जिसका कैप्शन है, “मेरी पहली रसोई।”
एक तस्वीर में लाल सलवार सूट पहने कृति किचन में काम करते हुए हलवा सजाती नजर आ रही हैं। एक अन्य तस्वीर में वह पुलकित की दादी से गले मिलती और आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं। “दादी द्वारा अप्रूव्ड,” कैप्शन के साथ कृति ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ फोटो को कैप्शन देते हुए शेयर किया। पुलकित अपनी पत्नी कृति की कुकिंग स्किल से इम्प्रेस हुए और उन्होंने अपने हैंडल पर भी तस्वीरें हार्ट इमोजी के साथ शेयर कीं।
कृति और पुलकित ने हाल ही में हरियाणा के मानेसर में आईटीसी ग्रैंड भारत में हुई शादी की तस्वीरें साझा कीं, जहां कपल पेस्टल ड्रेस पहने और खूबसूरत मुस्कान बिखेरते नजर आ रहे हैं।