Krishna Shroff: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। यू तों कृष्णा की उनके बॉयफ्रेंड एबन हायम्स (Eban Hyams)) के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में रह चुके हैं लेकिन इस वक्त उनकी एक ताजा तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कृष्णा अपने बॉयफ्रेंड के साथ बिकिनी में नजर आ रही हैं। इस कपल ने कई रोमांटिक तस्वीरें साझा की है जिसपर टाइगर श्रॉफ का भी मजेदार कमेंट आया है।

टाइगर श्रॉफ ने बहन कृष्णा श्रॉफ का टांग खींचने हुए उनकी तस्वीर पर एबन को बेचारा बताते हुए लिखा- बेचारा एबान। वहीं इस तस्वीर को साझा करते हुए कृष्णा ने अपने बॉयफ्रेंड की काफी तारीफ की है। उन्होंने लिखा- “हमेशा मुझे हंसाता है, अपने बेस्ट फ्रेंड से मिलना बहुत अच्छा लगता है।” बता दें दोनों इस वक्त वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। तस्वीरों को देख आप साफ साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कपल एक दूसरे को कितना पसंद करते हैं। कई तस्वीरों में एबन कृष्णा को हग करते हुए तो कुछ में चुमते हुए नजर आ रहे हैं। सारी तस्वीरें बेस्ट लोकेशन से ली गई हैं।

कृष्णा और एबन जुहू के एक रेस्टोरेंट में मिले थे। ऐसा कई मीडिया रिपोर्ट्स बता चुके हैं। इसके बाद दोनों करीब 4 महीनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अपने इंटरव्यू में कृष्णा श्रॉफ ने इस बात का जिक्र किया था कि एबन को अपनी मम्मी आयशा से भी मिला चुकी हैं। वहीं बात करें टाइगर श्रॉफ की तो वह अपनी अगली फिल्म में काफी व्यस्त हैं। हाल ही में उनकी ऋतिक रोशन के साथ फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था। इसके साथ ही टाइगर जल्द ही फिल्म बागी 3 में नजर आएंगे।

 

View this post on Instagram

 

Always making me laugh. Grateful to have met my best friend, twin soul, and love this year. @ebanhyams

A post shared by Krishna Jackie Shroff (@kishushroff) on