कश्मीरा शाह का बॉडी ट्रांस्फॉर्मेशन देख कर हर कोई उन्हें बस देखता ही रह जा रहा है। एक्टर और पति कृष्णा अभिषेक भी अपनी पत्नी कश्मीरा के इस नए औऱ बोल्ड अवतार को देख कर काफी एक्साइटेड हो गए। द कपिल शर्मा शो के एक्टर की एक्साइटमेंट कश्मीरा के उस पोस्ट पर छलकी जिसमें वह ब्लैक कलर की मोनोकीनी पहने दिखाई दी थीं। कृष्णा ने इस पोस्ट में अपनी पत्नी कश्मीरा को ‘बिरयानी’ कह डाला।
कृष्णा के इस कमेंट को कई लोगों ने आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। कई महिला यूजर्स को ये कमेंट पसंद नहीं आया। कृष्णा के इस पोस्ट को ऑब्जेक्टिफाइंग कहा जाने लगा। दरअसल, कृष्णा ने अपनी पत्नी के सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट में लिखा था- ‘जब आपके घर में बिरयानी है तो आप बाहर की दालमखनी क्यों खाओगे? तुम पर गर्व है कैश कि तुम अपने उसी अंदाज औऱ रूप में वापस आ गई हो। कैशबैक।’
कृष्णा के इस कमेंट को देख कर यूजर्स भड़क उठे। लोगों के उल्टे सीधे कमेंट देख कर कश्मीरा गुस्से में आ गईं। ऐसे में कश्मीरा ने कृष्णा के बिहाफ में इन ट्रोल्स को तगड़ा जवाब दे डाला।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक कश्मीरा ने मामले में ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा- ‘ये वही लोग हैं जिन्होंने मुझे मोटी कहा औऱ इसके बाद मेरे पीछे खूब बातें कीं। मुझे लेकर चर्चा कीं। अब अचानक इन लोगों को वो ऑफेंस लग रहा है जो कि मेरा पति मेरे बारे में कह रहा है। अरे उसने जो कहा उसके पीछे के सेंटीमेंट्स तो देखो। मुझे तो अच्छा लगा। कृष्णा मेरा पति है वह वो सब कह सकता है जो उसे अच्छा लगता है मेरे बारे में। मैं शैलो नहीं हूं ये ट्रोल्स किसी भी तरह से अच्छे नहीं हैं।’
कश्मीरा ने आगे कहा- ‘मैं बहुत शाय किस्म की भी हूं। वैसे मेरा परसोना काफी टफ औऱ बोल्ड है। लेकिन जब कोई मुझे कॉम्पलिमेंट करता है तो मैं शरमा भी जाती हूं। पिछले कई सालों में मैंने सीखा है विनम्र होना। आज मैं बहुत खुश हूं कि मेरा हार्ड वर्क काम कर गया। ये तस्वीरें ऑरिजनल हैं, इसमें मुझे पतला दिखाने के लिए कोई टचअप नहीं किया गया है।’