‘कोटा फैक्ट्री’ फेम जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू भैया को एक्टर बनने के लिए 8 साल तक संघर्ष करना पड़ा। कोटा में 11वीं और 12वीं की दो साल कोचिंग करने के बाद जितेंद्र कुमार आईआईटी खड़गपुर चले गए इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने। यहं चार साल तक पढ़ाई की। लेकिन इसी दौरान वह एक बार फेल भी हो गए थे। फेल होने के बाद वह प्रोफेसर के पास गए और जोर जोर से रोने लगे थे।
एक इंटरव्यू के दौरान जितेंद्र कुमार ने बताया था कि इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष में उनके कुछ दोस्तों और सीनियर छात्रों ने बताया था कि अगर कोई छात्र किसी विषय में फेल होता है तो रोने पर प्रोफेसर उसे पास कर देते हैं। जीतू के दिमाग में ये बात बैठ गई थी। संयोगवश जितेंद्र भी कोडिंग के विषय में फेल हो गए। फेल होने के बाद उनके दिमाग में सीनियर्स की कही बात याद आई और कॉपी रीचेक कराने के बहाने प्रोफेसर के पास पहुंच गए। जीतू प्रोफेसर से कुछ देर बात करने के बाद जोर जोर से रोने लगे। प्रोफेसर चुप कराता लेकिन जीतू रोते ही जाते। तब प्रोफेसर ने कहा कि अब कुछ नहीं हो सकता।
जितेंद्र उस वाकए को याद करते हुए आगे बताते हैं कि वे प्रोफेसर की बात नहीं माने और रोते रहे। प्रोफेसर की तरफ से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। थोड़ी देर बाद प्रोफेसर ने सिक्योरिटी को बुलाकर उन्हें बाहर निकलवा दिया। जीतू बताते हैं कि दोस्तों की बताई तरकीब उस दिन बिल्कुल काम नहीं आई। बल्कि जब उनके दोस्तों को ये बात पता चली तो खूब हंसी उड़ाए।
बता दें जितेंद्र कुमार को एक्टिंग में दिलचस्पी भी खड़गपुर में ही जगी। जीतू के मुताबिक वहीं बिस्वपति सरकार से मुलाकात हुई जो एक साल सीनियर थे। वे नुक्कड़ नाटक किया करते थे। जीतू के मुताबिक उन्होंने कहा था कि पढ़ाई खत्म करने के बाद मुंबई जाकर वह इंजीनियर नहीं राइटर बनने वाले हैं। और मुझसे भी बोले, तुम भी आ जाना एक्टिंग करने। जीतू ने फिर एक्टिंग सीखी। एक कंपनी में एक साल जॉब करने के बाद 2013 में टीवीएफ से जुड़ गए। इसके बाद वह अपने टैलेंट के बलबुते कई फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा बनें।
कोटा फैक्ट्री से लोकप्रिय होने के बाद जीतू की पहली फिल्म गॉन केश सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में श्वेता त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका में थीं। उसके बाद दूसरी फिल्म आई शुभ मंगल ज्यादा सावधान और फिर फिल्म चमन बहार आई। जितेंद्र कुमार टीवीएफ की वेब सीरीज पंचायत से भी खूब नाम कमाए। इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है।