एकता कपूर का पॉपुलर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ एक बार फिर से नए कलेवर के साथ दर्शकों के सामने आने वाला है। शो का सीक्वल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ का नया ट्रेलर ऑउट कर दिया गया है। इस वीडियो की खास बात यह है कि इस बार शो के अहम रोल कोमोलिका की भी झलक दिखाई गई है। हालांकि एक्ट्रेस का चेहरा न दिखने के कारण हिना खान पर सस्पेंस बरकरार है।
वीडियो के बैकग्राउंड से किंग ऑफ रोमांस यानी शाहरुख खान की आवाज सुनाई पड़ती है। शाहरुख खान कहते हैं, ‘कहानियां वही खूबसूरत कहलाती हैं जो पूरी होकर भी अधूरी रह जाती हैं। अनुराग और प्रेरणा इनकी भी कहानी कुछ ऐसी है।’ वीडियो में शो के कुछ सीन भी दिखाए गए हैं जो लीड कैरेक्टर्स अनुराग और प्रेरणा से जुड़े हुए हैं। लीड रोल के बाद इस शो के सबसे अहम किरदार कोमोलिका की भी झलक दिखाई पड़ती है। पिछले कुछ दिनों से ऐसी अफवाह है कि कोमोलिका का किरदार हिना खान अदा कर सकती हैं हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
शो के ट्रेलर को शेयर करते हुए एकता कपूर ने कैप्शन लिखा- ‘टीवी पर कुछ बड़ा लॉन्च हो रहा है। बहुत ज्यादा प्रमोशन। यह पूरी टीम की मेहनत है उम्मीद है कि लोगों को पसंद आएगा।’ बता दें कि प्रेरणा की भूमिका में इस बार एरिका फर्नांडिस और अनुराग बासु का रोल पार्थ सामथान अदा करते हुए नजर आएंगे। इसके पहले ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का रोल श्वेता और अनुराग का रोल सीजेन खान ने अदा किया था। शो कसौटी जिंदगी की- 2′ 25 सितंबर से सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा। इस शो को लेकर फैन्स के अलावा क्रू भी बेहद उत्साहित हैं।