koffee With Karan: करण जौहर के कॉफी विद करण चैट शो का ‘कंगना रनौत औऱ सैफ अली खान’ स्पेशल एपिसोड काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रहा था। कंगना रनौत ने एक के बाद एक कई ऐसी बातें कहीं थीं जिसे सोशल मीडिया पर खूब भुनाया गया था। फैंस ने कंगना की तब तारीफ करना शुरू कर दिया था जब करण जौहर के सामने ही कंगना ने उन्हें ‘मूवी माफिया’ कह दिया था। उस वक्त सैफ अली खान भी कंगना के साथ सोफे पर ही बैठे थे। सैफ अली खान भी कंगना के बयान सुन कर स्तब्ध हो गए थे।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिस्म और भेदभाव को लेकर काफी हो हल्ला मचा और कंगना का ये वीडियो क्लिप फिर से काफी वायरल हुआ था। अब कंगना ने जो करण के लिए उस वक्त कहा था उस पर सैफ अली खान ने अब रिएक्शन दिया है। सैफ अली खान ने कहा है कि – ‘कंगना क्या बात कर रही थीं मुझे समझ नहीं आया। मुझे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं कि वो क्या कर रही थीं।’
रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ ने कहा कि ‘मुझे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं कि उसस वक्त कॉफी विद करण में कंगना ने क्या कहा। क्योंकि मैं ऐसा सोचता नहीं था। मतलब कि अगर आप एक शो में जाते हो तो ये सब नहीं सोचते। और अगर ऐसा होता है कि आप एक अजेंडा के साथ जाते हो तो यकीनन होस्ट डाउन होता है। मेरा दिमाग ऐसे कभी काम नहीं करता। मैं समझ नहीं पाता इस बात को। तो मैं इस बात से थोड़ा सरप्राइज था। लेकिन मेरे साथ ऐसा कोई इशू नहीं है। मुझे सोचना चाहिए कुछ देर के लिए इस पर कमेंट करते हुए।’
बता दें, सुशांत सिंह की मौत के बाद से ही कंगना रनौत ने फिल्म इंडस्ट्री में भेदभाव और नेपोटिज्म को लेकर काफी कुछ कहा था। कंगना रनौत ने करण जौहर पर खूब निशाने साधे थे। कंगना ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने करण जौहर को मूवी माफिया बताया था।