जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर का टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ का 8 वां सीजन अपने पहले एपिसोड से ही चर्चा में बना हुआ है। जहां शो के पहले एपिसोड में दीपिका-रणवीर नजर आए थे। इस शो ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

वहीं अब शो का चौथा एपिसोड टेलीकास्ट हो गया है। जिसके कई क्लिप और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस एपिसोड में करीना कपूर खान और आलिया भट्ट ने शिरकत की हैं।

इस दौरान आलिया और करीना ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की है। हाल ही में आलिया भट्ट के पति और बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर को एक्ट्रेस की लिपस्टिक पर कमेंट करने की वजह से काफी ट्रोल किया गया और सोशल मीडिया पर उनको टॉक्सिक पति का टैग दिया गया था। जिस पर अब आलिया भट्ट ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा है कि रणबीर ऐसे बिल्कुल भी नहीं है।

रणबीर को टॉक्सिक हसबैंड कहे जाने पर क्या बोलीं आलिया

दरअसल आलिया भट्ट से करण जौहर ने रणबीर कपूर के लिपस्टिक कमेंट वाले विवाद पर सवाल पूछा। इस पर आलिया ने कहा कि ‘इस मामले को ज्यादा बड़ा चढ़ाकर पेश किया गया। ये कोई ऐसा मुद्दा नहीं था। मुझे लगता है कि बहुत सारी चीजें बेवजह उठा ली जाती हैं। मेरी टीम ने इस बारे में मुझे बताया कि ज्यादा हो रहा है तो मैंने बोला होने दो। मुझे लगा कि ये एक ऐसी रेखा है, जिसे पार किया गया। इस मामले को इतना गंभीर बनाया गया जो असल में था ही नहीं। दुनिया में इतने सारे मुद्दे हैं, जिन पर लोग बात कर सकते हैं, लेकिन बात उस बारे में हो रही है जिसका मतलब ही गलत निकाल लिया गया हो। मुझे सिर्फ एक बात का बुरा लगा कि जैसा लोग रणबीर को समझते हैं वो वैसे बिल्कुल भी नहीं है, वो लोगों की सोच से एकदम अलग हैं। टॉक्सिक नहीं है, उन्हें गलत समझा गया है।’

आलिया ने आगे कहा कि ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि रणबीर सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते हैं। यही वजह है कि रणबीर के वायरल कमेंट्स पर भी मुझे ही जवाब देना पड़ता है। मेरे बोलने का तरीका एकदम स्पष्ट होता है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि आलिया भट्ट ने वोग इंडिया की तरफ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसमें वह लिपिस्टिक लगाने के तरीके बता रही थीं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि रणबीर कपूर को एक्ट्रेस के नेचुरल लिप्स पसंद हैं। इसलिए वह आलिया को लिपिस्टिक पोंछने को कहते हैं। आलिया के इस वीडियो के सामने आने के बाद रणबीर कपूर को काफी ट्रोल किया गया था।

आलिया भट्ट वर्कफ्रंट

वहीं आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह रणबीर कपूर के साथ ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह ‘जिगरा’ को लेकर भी चर्चा में हैं। वहीं रणबीर कपूर इन दिनों ‘एनिमल’ को चर्चा में हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।