Koffee with Karan 8 New Episode: फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का 8वां सीजन शुरू से ही चर्चा में है। इसकी शुरुआत हो चुकी है और धमाकेदार हुई है। इसमें बतौर गेस्ट सबसे पहले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पहुंचे। शो में दोनों ने खुद से जुड़ी खूब मजेदार बातें की। इनके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। इसके बाद अब शो के अगले गेस्ट पर लोगों के निगाहें टिकी हुई हैं। सबके मन में सवाल है कि चैट शो का अगला गेस्ट कौन होने वाला है? इसी बीच होस्ट करण जौहर ने हिंट दिया है।

दरअसल, ‘कॉफी विद करण 8’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए करण जौहर शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर लाइव आए और उन्होंने अपने शो में आने वाले अगले गेस्ट को लेकर हिंट दिया। लाइव के दौरान फिल्ममेकर ने फैंस से खूब बातें की। उन्होंने उनके सवालों के जवाब भी दिए और शो के सीजन 8 पर प्यार लुटाने के लिए फैंस का शुक्रिया भी अदा किया। इसके साथ ही उन्होंने पहले एपिसोड में आने वाले अपने पहले गेस्ट रणवीर और दीपिका को भी शुक्रिया अदा किया।

इसके अलावा करण जौहर ने फैंस से चैट की और उनके सवालों के जवाब भी दिए। इस बीच एक फैन करण से उनके अगले गेस्ट के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब में हिंट दिया कि चैट शो के अगले एपिसोड के गेस्ट सिब्लिंग्स होने वाले हैं। इसके बाद लोगों ने तमाम कयास लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान एक ने सारा अली खान-इब्राहिम और वरुण-रोहित धवन का नाम लिया गया तो इस पर करण ने मना कर दिया और फिर कहा कि वरुण एक कॉम्बिनेशन के साथ आ रहे हैं। इस पर उन्होंने उम्मीद जताया कि लोग इसे पसंद करेंगे।

वहीं, इस पर भी लोगों ने कयास लगाए और जान्हवी-खुशी कपूर का नाम लिया। इस पर फिल्ममेकर ने कहा, ‘इस जोड़ ने पिछले कुछ सालों से अपने काम से हलचल मचाई हुई है।’