फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) का शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) का सीजन 8 इस वक्त काफी चर्चा में बना हुआ है। पिछले एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और काजोल ने शिरकत की थी। दोनों ने शो में कई बड़े खुलासे भी किए थे। अब हाल ही में, ‘कॉफी विद करण 8’ के अगले एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया, जिसमें कियारा आडवाणी और विक्की कौशल साथ नजर आ रहे हैं।

यह एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। लेटेस्ट एपिसोड में कियारा आडवाणी अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्की कौशल अपनी पत्नी कटरीना कैफ के बारे में अनसुने किस्से सुनते नजर आएंगे। प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कियारा और विक्की अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर करण जौहर के सामने खुलकर बात करते नजर आ रहे हैं।

दरअसल शो का लेटेस्ट प्रोमो करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। प्रोमो में कियारा आडवाणी ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर बॉडीकोन ड्रेस पहने हुए नडर आ रही हैं, जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही हैं। कियारा ने अपना ये ऑल ब्लैक लुक ओपन हेयर और न्यूड मेकअप के साथ पूरा किया है। वहीं विक्की कौशल ब्लैक फॉर्मल्स में नजर आए हैं। दोनों करण के इस शो में खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं और प्रोड्यूसर के कई फनी सवालों के जवाब भी दे रहे हैं।

विक्की कौशल को इन नामों से बुलाती हैं कटरीना कैफ

प्रोमो की शुरूआत में ही विक्की करण को कहते हैं कि करण हम यहां शुद्धि करने आए हैं, जिसे सुन कियारा हंसने लगती हैं। इसके बाद दोनों करण के साथ गेम राउंड खेलते नजर आते हैं। गेम राउंड के दौरान करण जौहर दोनों से पूछते हैं कि तीन बातें बताएं कि आपके पार्टनर आपको क्या कहकर बुलाती है। इस पर सैम बहादुर फेम विक्की कौशल ने मजाकिया जवाब देते हुए कहा, “बूबू, बेबी और ऐय”। इससे सुनने के बाद कियारा और करण दोनों ही हंसने लगते हैं। प्रोमो में मेहमानों की जोड़ी ‘चिकनी चमेली’ गाने पर डांस नंबर्स के हुक स्टेप्स करते हुए दिखाई देते हैं।

कियारा को सिद्धार्थ ने कब किया था प्रपोज

वहीं करण जौहर विक्की कौशल से कहते है कि पिछली बार आप कियारा के पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इस काउच पर थे। इसके बाद कियारा बताती हैं कि जब हम लोग रोम घूम कर आए थे और सिद्धार्थ, विक्की के साथ इस शो का हिस्सा बनने वाले थे। उससे ठीक पहले ही उन्होंने मुझे प्रपोज कर दिया था। जहां पर सिद्धार्थ ने रोमांटिक तरीके से मुझे प्रपोज किया था। एक्ट्रेस की ये बात सुनकर करण भी हैरान हो जाते हैं और फिर हंसने लगते हैं। विक्की ने कहा कि ये बहुत अच्छा गेम प्ले करती है। यही नहीं विक्की ने कटरीना से जुड़े कई किस्से शेयर किए।