Sharmila Tagore-Saif Ali khan on Bikini Photoshoot: करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan 8) काफी चर्चा में है। शो में एक के बाद एक सेलेब्स इंटरेस्टिंग खुलासे कर रहे हैं। कोई अपनी पर्सनल लाइफ और डेटिंग की खबरों पर मुहर लगा रहा है तो किसी ने सालों पुराने विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है। इसी बीच हाल ही में शो में सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर ने शिरकत की। इस दौरान दोनों मां-बेटे ने अपनी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प खुलासे किए और मजेदार बातें की। इसी बीच शर्मिला टैगोर के बिकिनी विवाद पर भी सवाल किया गया है, जिस पर दोनों ने अपना रिएक्शन दिया। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

करण ने अपने चैट शो में शर्मिला टैगोर से कहा, ‘मैं बात कर रहा हूं आपके फेमस बिकिनी फोटोशूट की, जो फिल्मफेयर के कवर के लिए 60 के दशक में शूट किया गया था। उस समय किसी में भी इस तरह का फोटोशूट कराने की हिम्मत नहीं की थी। मैंने सुना था कि कोई नहीं चाहता था कि आप ऐसे पोज दें। फोटोग्राफर भी ये क्लिक करते समय काफी नर्वस था?’ करण की इतनी बातें सुनने के बाद सैफ अली खान ने रिएक्शन दिया कि उन्हें वो समय याद है। वो उन दिनों बॉर्डिंग स्कूल में थे और दोस्त उन्हें फोटो दिखाकर पूछते थे कि ‘क्या ये तुम्हारी मां हैं?

सैफ अली खान की बातों को सुनने के बाद इस पर उनकी मां और उस जमाने की पॉपुलर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने कहा कि वो मानती हैं कि उस समय फोटोग्राफर थोड़े नर्वस थे। लेकिन उन्होंने फोटोशूट के दौरान सिर्फ ये सोचा था कि वो अच्छी लग रही हैं। उन्हें एक बात को दुख है कि लोगों ने उनकी इस फोटोशूट का गलत मतलब निकाला था।

प्रोड्यूसर के फोन के बाद लंदन से आईं शर्मिला

शर्मिला टैगोर ने आगे बताया कि सिर्फ उनकी फोटो को देखकर लोगों ने ये मान लिया था कि वो फास्ट फॉरवर्ड हैं। वो इस फोटोशूट से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहती थीं। लेकिन, उन्होंने ये सब नहीं सोचा था। वो तो केवल ये सोच रही थीं कि वो इसमें बहुत अच्छी दिखेंगी। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी ये फोटो जब फिल्मफेयर से आई तो वो लंदन में शूट कर रही थीं। उन्हें प्रोड्यूसर शक्ति सामंता का फोन आया था और उन्होंने एक्ट्रेस को वापस आने को कहा था ताकि वो लोगों से बात कर सकें।

पार्लियामेंट में सवाल उठाने पर बोलीं शर्मिला

शर्मिला टैगोर ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि प्रोड्यूसर शक्ति का कहना था कि अगर उन्हें लोगों के बीच रहना है तो वो इस तरह से नहीं पेश आ सकतीं। तब एक्ट्रेस उनकी बातों से बहुत नाराज हुई थीं। उन्हें उस जमाने में ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। इस फोटो को लेकर पार्लियामेंट तक में सवाल पूछे गए थे। उन्होंने टाइगर (शर्मिला टैगोर के पति) को टेलीग्राम से उनकी फोटो भेजी और पूछा कि अच्छी लग रही हैं? इसके बाद शर्मिला शांत हुईं। इसके बाद उन्होंने इस बात का ध्यान रखा कि उन्हें लोगों के सामने कैसे पेश आना है। इसके बाद शर्मिला ने ‘आराधना’ की और लोगों ने उसके लिए उन पर खूब प्यार लुटाया था।