फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) एक बार फिर से छोटे पर्दे पर अपने शो ‘कॉफी विद करण’ से वापसी की है। इस बार शो का 8वां सीजन है, जिसकी शुरुआत धमाकेदार हुई है। इसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बतौर गेस्ट पहुंचे थे और उन्होंने खुद से जुड़े कई बड़े खुलासे किए। इस दौरान जहां कपल ने करण जौहर की लव ट्रायंगल में रणबीर कपूर के साथ काम करने की इच्छा जताई साथ ही वहीं, ‘गोलियों का रासलीला राम-लीला’ को लेकर भी रणवीर ने बात की और बताया कि इसके लिए मेकर्स की पहली पसंद करीना कपूर थीं ना कि दीपिका। शूटिंग के एक हफ्ते पहले ही काफी बदलाव हुए थे।

‘कॉफी विद करण 8’ में रणवीर सिंह ने खुलासा किया कि पहले फिल्म में करीना कपूर को कास्ट किया गया था। वो फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद थीं लेकिन ऐन मौके पर एक्ट्रेस ने काम करने से मना कर दिया था जबकि सबकुछ तैयार हो चुका था। ‘डॉन-3’ फेम एक्टर आगे बताते हैं कि इसके बाद वो और फिल्म की टीम उनके साथ बैठी थी। वहां संजय लीला भंसाली के साथ बात चल रही थी और सभी विज्ञापनों को देखा जा रहा था कि इसमें से किसे लिया जाए? फिर रणवीर ने दीपिका पादुकोण पर दांव लगाया। क्योंकि उन्होंने उनकी फिल्म ‘कॉकटेल’ देखी थी। एक्टर की सलाह पर दीपिका को ये रोल मिला और इसमें दोनों की जोड़ी ने इतिहास ही रच दिया। लोगों ने इसे काफी पसंद किया। इसके बाद संजय लीला भंसाली ने इस जोड़ी के साथ दो फिल्में ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ की।

अंत में बदल गया था करीना का मूड

आपको बता दें कि करीना कपूर ने डेक्कन क्रॉनिकल के साथ बात करते हुए बताया था कि उन्होंने आखिरी समय पर फिल्म को छोड़ा था। उन्होंने कनफेस किया था कि ये उनकी गलती थी। उन्होंने फिल्म को पहले साइन कर लिया था लेकिन बाद में उन्हें लगा कि उनका ये फैसला गलत हो सकता है। ‘बेबो’ ने इसके बदले ‘गोरी तेरे प्यार में’ को करने का फैसला किया और उसे मना कर दिया हालांकि, उनका मानना था कि फिल्म को छोड़ने को लेकर उन्हें कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने अपने करियर में कई बड़े और अच्छे डायरेक्टर्स के साथ काम किया लेकिन संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का मौका गवां दिया।

2013 की सबसे बड़ी हिट रही थी ‘राम लीला’

आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों का रासलीला राम-लीला’ को साल 2013 में रिलीज किया गया था और ये उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही थी। इस मूवी से दीपिका और रणवीर की जोड़ी ही हिट नहीं हुई बल्कि उनका प्यार भी परवान चढ़ा और इसके बाद उनके अफेयर की खबरें आने लगी थीं। शूटिंग के दौरान दोनों की रील केमिस्ट्री कब रियल हुई उन्हें खुद भी नहीं पता चला।