फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके पहले एपिसोड में बतौर गेस्ट दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पहुंचे थे। दोनों को मजेदार बातें करते हुए देखा गया था। कपल ने अपनी लव स्टोरी से लेकर फिल्मों तक पर बातें की थी। अब इसके बाद दूसरे एपिसोड को लेकर फैंस में बेताबी थी कि चैट शो के अगले गेस्ट कौन होने वाले हैं? इसका भी ऐलान कर दिया गया है। करण जौहर ने नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बॉबी और सनी देओल को एंट्री करते हुए देखा जा सकता है।  

करण जौहर ने ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 8 के दूसरे एपिसोड का प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों भाई अपने करियर और आगामी फिल्मों को लेकर मजेदार बातें करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान बॉबी देओल को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘सलमान भाई ने मुझसे कहा था कि देख जब मेरा करियर ठीक नहीं चल रहा था तो मैं तेरे भाई की पीट चढ़ गया था और मैं आगे बढ़ा। तो मैंने बोला मामू मुझे तेरी पीट पर चढ़ने दे ना।’

पापा धर्मेंद्र के किसिंग पर रिएक्शन वायरल

इसके अलावा फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग पर भी बॉबी देओल ने रिएक्शन दिया। प्रोमो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, ‘हम लोग मजाक करते रहते हैं कि पापा Kiss भी कर रहे थे लेकिन सब लोग बोलते नहीं बोलते लेकिन वो बहुत क्यूट हैं।’ धर्मेंद्र का किसिंग सीन उनके घरवालों को पसंद आया। प्रोमो में इस पर सनी और बॉबी देओल को इस पर हंसते-ठहाके लगाते हुए देखा जा सकता है। चैट शो का प्रोमो काफी मजेदार है। फैंस देओल ब्रदर्स को देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं। इस पर खूब रिएक्शन्स दे रहे हैं और हेटर्स इन्हें पसंद नहीं कर रहे हैं।